ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
जाटी, जहानाबाद : ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में सोमवार को हर्ष उल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। मखदुमपुर में विधायक सतीश कुमार ने राजद कार्यालय मखदुमपुर, मखदुमपुर थाने में थाना अध्यक्ष रवि भूषण, प्रखंड कार्यालय में बीडीओ प्रभाकर सिंह, रेफरल अस्पताल में प्रभारी चिकित्सक हेमंत कुमार, नगर पंचायत में कार्यपालक पदाधिकारी जयेश कुमार सिन्हा, बराबर पर्यटन थाना अध्यक्ष, विसुनगंज ओपी, उमता धरनई ओपी, टेहटा ओपी में ओपी अध्यक्ष ने तिरंगा फहराया। ग्राम पंचायतों में मुखिया ने ध्वजारोहण किया। मौके पर भारत माता की जय, महात्मा गांधी अमर रहें जैसे नारों से पूरा इलाका गूंजता रहा। कंसारा गांव में कनसारा फिजिकल एकेडमी के परेड मैदान में ध्वजारोहण किया गया। एकेडमी के डायरेक्टर राजीव कुमार रंजन, मुख्य अतिथि राजकमल कुमार वर्मा, रामविनय कुमार आदि ने समारोह को संबोधित किया। माेदनगंज प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड प्रमुख राजीव कुमार, प्रखंड बीआरसी भवन में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अखिलेश्वर प्रसाद, ओकरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डा विनोद कुमार चौधरी, ओकरी ओपी में थाना प्रभारी चन्द्रहास सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार, प्रखंड अंचलाधिकारी अणु कुमारी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे। पंचायत सरकार भवन गंधार में मुखिया राजिव रंजन कुमार, बन्धुगंज पंचायत भवन पर मुखिया प्रदीप प्रसाद, जयतिपुर कुरूआ पंचायत भवन पर मुखिया सुशीला देवी, मोदनगंज पंचायत भवन पर मुखिया शैलेश पासवान, ओकरी पंचायत भवन पर मुखिया रिंकु देवी ने ध्वजारोहण किया। पैक्स अध्यक्ष बन्धुगंज गौरी शंकर शर्मा, मां काली इण्डेन ग्रामीण के वितरक मनोज कुमार, भाजपा के सुनील तिवारी ने भी ध्वजारोहण किया। करियर कोचिंग सेंटर ओकरी समेत कई शिक्षण संस्थानों में समारोह आयोजित कर ध्वजारोहण किया गया। घोसी प्रखंड मुख्यालय में प्रखण्ड प्रमुख लाल कुंवर देवी ने ध्वजारोहण किया। बाल विकास परियोजना कार्यालय में सीडीपीओ शबाना परवीन , व्यापार मण्डल में राम संतोष शर्मा, पीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा अरुण कुमार, प्रखण्ड संसाधन केन्द्र में प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी नरेन्द्र कुमार एवं थाना परिसर में थानाध्यक्ष भवेश कुमार मण्डल ने ध्वजारोहण किया। हुलासगंज प्रखंड में भी विभिन्न जगहों पर ध्वजारोहण किया गया। खुदौरी पंचायत भवन में मुखिया सह मुखिया संघ के अध्यक्ष रंजीत कुमार ने ध्वजारोहण कर तिरंगे का सलामी दी। मौके पर पैक्स अध्यक्ष विकास कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।