संवाद सहयोगी, किशनगंज : स्वतंत्रता दिवस समारोह के शुभ अवसर पर खगड़ा स्थित शहीद अशफाक उल्लाह खां स्टेडियम में जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण किया गया। जिला मुख्यालय सहित प्रखंड में कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए हर्षोल्लास पूर्वक 76 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। समाहरणालय समेत विभिन्न सरकारी कार्यालय, प्रतिष्ठान और महादलित टोला में शान से तिरंगा लहराया गया। जिले में आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम की धूम रही। सभी महानुभावों के मूर्तियों पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई। शहरी क्षैत्र सहित सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था सख्त रहे।
सर्वप्रथम खगड़ा स्टेडियम में डीएम और एसपी ने गारद की सलामी ली। जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण के उपरांत अपने संबोधन के माध्यम से समस्त जिलेवासियों को 76 वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं, जिला के विकास संबंधित योजनाओं और उपलब्धियों के बारे में बताए। उन्होंने कोरोना महामारी से सुरक्षा में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए स्वास्थ्य टीम को बधाई दी। जिला में 29 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर विकसित करने के प्रस्ताव और सदर अस्पताल में कोविड आरटीपीसीआर जांच के लिए लैब अधिष्ठापन हो जाने के बारे में बताया। सूबे में कोविड टीकाकरण में जिला का पांचवां स्थान और र्बेवैक्स टीकाकरण में प्रथम स्थान मिला है। आपदा प्रबंधन विभाग के कार्यों के तहत एनडीआरएफ के स्थाई ठहराव के लिए भवन निर्माण प्रस्ताव भेजे गए हैं। शिक्षा विभाग के शिक्षक नियोजन प्रक्रिया जारी रहने और 565 शिक्षक नियोजन पूर्ण हो जाने, बच्चो के छात्रवृति, पाठ्य पुस्तकें वितरित किए गए हैं। डीआरसीसी द्वारा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, कुशल युवा कार्यक्रम, स्वयं सहायता भत्ता की योजना जारी है। जिला निबंधन व परामर्श केंद्र (डीआरसीसी) द्वारा 2022-23 के तहत कुशल युवा कार्यक्रम के शत प्रतिशत लक्ष्य को पूर्ण कर लिए गए। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की महत्वपूर्ण योजना अंतर्गत अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना के तहत 13 करोड़ ऋण वितरण प्रक्रियाधीन हैं। व्यवसायिक तालीम के लिए पांच करोड़ की लागत से चकला में बने डाइट भवन में डीएलएड की पढ़ाई प्रारंभ हैं। सामाजिक सुरक्षा के तहत यूडीआइडी कार्ड बनाने में जिला का चौथा स्थान और लोक शिकायत निवारण में तृतीय स्थान पर होने के कारण जिला को सम्मान प्राप्त हुए हैं। राज्य में आरटीपीएस के तहत सेवा प्रदान करने में किशनगंज जिला को द्वितीय स्थान पर होने की जानकारी दी गई। ग्रामीण विकास अभिकरण के कार्यों की प्रशंसा करते हुए डीएम ने आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत जल जीवन हरियाली अभियान के तहत 17 सरकारी तालाब के जीर्णोधार उपरांत बने अमृत सरोवर पर ध्वजारोहण किए जाने, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (ग्रामीण) में जिला के प्रथम स्थान पर बरकरार रहने पर डीआरडीए की टीम को बधाई दिए। जीविका टीम द्वारा हर घर तिरंगा कार्यक्रम में तीन लाख झंडा तैयार किए गए। विधि-व्यवस्था और बेहतर पुलिसिग के लिए जिला पुलिस के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस वर्ष दर्ज 70 प्रतिशत कांडो का निष्पादन किया गया है। पुलिस अधीक्षक डा. इनामुल हक मेंगनू से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर बेहतर पुलिसिग के क्षेत्र में पांच पुलिस कर्मियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित भी किया गया। बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय गान की प्रस्तुति और बैंड व बिगुल प्रस्तुति सरस्वती विद्या मंदिर की छात्राओं के द्वारा की गई। इस दौरान मुख्य रूप से समय सांसद डा. जावेद आजाद, जिला परिषद अध्यक्ष नुदरत महजबी, उप विकास आयुक्त डीडीसी, अपर समाहत्र्ता,अनुमंडल पदाधिकारी, सभी वरीय उप समाहत्र्ता, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय के साथ-साथ जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।