अमृत महोत्सव को लेकर कुदरा में निकाली तिरंगा यात्रा
संवाद सूत्र, कुदरा: आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर कुदरा प्रखंड के कई विद्यालयों की ओर से शनिवार को तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस दौरान बच्चों द्वारा लगाए गए वंदे मातरम और भारत माता की जय जैसे नारों से माहौल गूंजायमान हो गया। प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीय मध्य विद्यालय जहानाबाद के छात्र छात्राओं ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली, जिसमें विद्यालय के शिक्षक संजय कुमार, अलेंद्र तिवारी, दीपक भारती, अभिषेक सिंह, रविंद्र कुमार रोशन, विद्या कुमारी, पूनम कुमारी, ज्योति कुमारी, उषा कुमारी, शर्मिला दास गुप्ता, गुड्डू कुमार चौधरी आदि शामिल रहे। प्रधानाध्यापक ने बताया कि विद्यालय परिसर से प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित शहीद स्मारक होते हुए छात्र-छात्राएं पोषक क्षेत्र चकिया टोला तक गईं। इस प्रकार करीब एक किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई। उधर सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र छात्राओं के द्वारा भी घोष दल के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसे विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सचिव अजय कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह व प्रधानाचार्य इंद्रजीत कुमार सिंह ने तिरंगा झंडा दिखाकर रवाना किया। विद्यालय के शिक्षकों उन्नायक सिन्हा एवं मनोज चौबे के नेतृत्व में निकाली गई तिरंगा यात्रा में कुंदन सिंह, राजेश श्रीवास्तव, कुश मिश्रा, वरुण दुबे, सपना सिंह आदि सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।