जांच में गायब मिले शिक्षक, दो स्कूलों में नहीं थे बच्चे

संवाद सूत्र, पुरैनी (मधेपुरा): सीओ ने शुक्रवार को नरदह पंचायत में संचालित विभिन्न योजनाओं की जांच की। जांच के दौरान विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, पीडीएस दुकान, नल जल योजना सहित अन्य का स्थलीय जांच की। जांच के दौरान नयाटोला स्थित पीडीएस विक्रेता राम कुमार चौधरी व नरदह स्थित पीडीएस विक्रेता प्रियंका कुमारी की दुकान की जांच की गई। दोनों पीडीएस विक्रेताओं द्वारा लाभुकों को सही मापदंडों के अनुसार खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा था। वार्ड आठ योगीराज में नल जल योजना का संचालन संतोषजनक पाया गया। इसके बाद सीओ ने महादलित टोला योगीराज में आंगनबाड़ी केंद्र 38 में 10 व केंद्र संख्या 39 में केवल 11 बच्चे ही मौजूद थे। दो आंगनबाड़ी केंद्र में 21 बच्चे की उपस्थिति को लेकर सीओ ने सेविकाओं को केंद्र का सही संचालन व शत-प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। मध्य विद्यालय योगीराज की जांच में विद्यालय में 748 नामांकित बच्चों में एक भी शिक्षक स्कूल में उपस्थित नहीं थे। वर्ग एक व दो 48 में बच्चों की उपस्थित बनाई गई थी। वर्ग तीन से आठ तक के कक्षा में हाजिरी नहीं बनाई गई थी। स्कूल में पदस्थापित 11 शिक्षकों में छह शिक्षक आकस्मिक अवकाश पर, एक शिक्षक बिना सूचना के व एक शिक्षक हाजिरी बनाकर स्कूल से गायब मिले। इसको लेकर सीओ किशुनदयाल राय ने प्रधानाध्यापक दयाशंकर राम को एक साथ छह छह शिक्षकों को आकस्मिक अवकाश स्वीकृत करने को लेकर कड़ी फटकार लगाई। साथ ही 48 बच्चों की उपस्थिति के बाद एक भी छात्र के स्कूल में नहीं रहने को लेकर स्कूल के संचालन में अनियमितता को लेकर विभागीय कार्रवाई के लिए अनुशंसा की बात कही। वहीं नवसृजित प्राथमिक विद्यालय योगीराज मुसहरी में जांच के दौरान भी स्कूल में एक भी बच्चों की उपस्थिति नहीं रहने से सीओ ने प्रधानाध्यापक को सख्त हिदायत दी। वहीं उक्त स्कूल में पदस्थापित तीन में से दो शिक्षकों ही उपस्थित पाए गए। स्कूल में व्याप्त अनियमितता को ले सीओ मामले में कड़ी कार्रवाई की अनुशंसा की बात कही। साथ ही प्रधान शिक्षिका अर्चना कुमारी स्कूल में बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


अन्य समाचार