विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से पीडब्ल्यूडी कर्मी की मौत
- बिहिया थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव की घटना
जागरण संवाददाता, आरा: बिहिया थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव के बधार में गुरूवार को विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से पीडब्ल्यूडी विभाग के एक कर्मी की मौत हो गई। मृतक 56 वर्षीय हरेराम ओझा बिहिया थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव निवासी स्व.वासुदेव ओझा के पुत्र थे। वे उत्तर प्रदेश सरकार में पीडब्ल्यूडी विभाग में चौकीदार के पद पर थे । वर्तमान में शिवपुर घाट पर चौकीदार के ड्यूटी पर कार्यरत थे। इधर, मृतक के पुत्र नीतीश कुमार ओझा ने बताया कि गुरुवार को ड्यूटी पर नहीं गए थे। गुरुवार की सुबह गांव के बधार में धान के खेत में सोहनी कर रहे थे। खेत की सोहनी करने के दौरान उनके शरीर मिट्टी लग गई थी। सोहनी करने बाद जब वे बोरिंग के पास हाथ मुंह धोने जा रहे थे और वहां पहले से बिजली का तार टूटकर गिरा पड़ा था। अचानक विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गए। जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए। इसके बाद उन्हें स्वजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया जा रहा था कि मौत हो गई। मृतक के परिवार में पत्नी सुशीला देवी, छह पुत्री देवपाती देवी,सरस्वती देवी,अंजली देवी, प्रतिमा देवी,सीमा देवी,निराशा कुमारी व दो पुत्र नीतीश कुमार ओझा एवं आशुतोष कुमार ओझा है। पत्नी सुशीला देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।
आदर्श केंद्र से बच्चों के संपूर्ण टीकाकरण में आई तेजी यह भी पढ़ें