चोरी की घटनाओं में हुई है वृद्धि, अंकुश लगाएं थानाध्यक्ष
अरवल : सहायक पुलिस अधीक्षक कार्यालय कक्ष में एएसपी रौशन कुमार की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में सभी थानाध्यक्षों के किए गए कार्यों की समीक्षा की गई। एएसपी ने सभी थानाध्यक्ष को अपने-अपने क्षेत्र में हुए कांडों का निष्पादन त्वरित गति से करने का निर्देश दिया। कहा कि सभी केस के अनुसंधानकर्ता अनुसंधान पूरी बारीकी से करें और समय से आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल करें। निर्दोष व्यक्ति किसी भी हाल में फंसना नहीं चाहिए। चोरी की घटना में वृद्धि हुई है, जिसपर थानाध्यक्ष अंकुश लगाएं। सभी थानाध्यक्ष अपने अपने क्षेत्र में रात्रि गश्ती करें एवं चौकस रहें। उन्होंने कहा कि कोर्ट द्वारा जारी वारंट का निष्पादन तेजी से करें, इसमें किसी भी प्रकार की कोताही न करें। नियमित रूप से वाहन जांच करें एवं फरार आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजें। अपने क्षेत्र में बैंक, एटीएम, पेट्रोल पंप पर पैनी नजर रखें। थाने में जो भी समस्या लेकर आमलोग आते हैं उनको गंभीरता के साथ सुने एवं उसका निष्पादन करें। बैठक में पुलिस इंस्पेक्टर अजय कुमार, सदर थाना अध्यक्ष शंभू पासवान, मेहंदिया थाना अध्यक्ष अमित कुमार, परासी थानाध्यक्ष संजीत सिंह, कुर्था थाना अध्यक्ष उमाशंकर सिंह, किंजर थाना अध्यक्ष दुर्गानंद मिश्र, करपी थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह, बंसी थानाध्यक्ष पंकज कुमार के अलावे अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।
भाकपा माले ने निकाला आजादी मार्च, शहीदों के सपनों का भारत बनाने का संकल्प यह भी पढ़ें