रामनगर महेश में झूलनोत्सव के आयोजन से भक्तिमय हुआ माहौल



संवाद सूत्र, कुमारखंड (मधेपुरा): प्रखंड के रामनगर महेश स्थित इकहरे परिवार द्वारा आयोजित पांच दिवसीय झूलनोत्सव कार्यक्रम के चौथे दिन भजनों की अमृत वर्षा से माहौल भक्तिमय हो गया। यह आयोजन 12 अगस्त तक चलेगा। पालने में भगवान वैंकटेश,श्रीदेवी व श्री भुदेवी की आकर्षक प्रतिमा विराजमान हैं। इस दौरान मशहूर गायिका लवली आनंद झा समेत स्थानीय गायकों द्वारा चल रहे भजन कार्यक्रम में श्रद्धालु सब कुछ भूल परमात्मा में लीन रहे। इस अवसर पर भजन गायकों द्वारा गाया गया गीत राधा झूलन पधारो, झूकी आई बदरा, सावन में झूला झूल रहे राधे संग कुंज बिहारी आदि ने श्रद्धालुओं को आनन्द से भाव विभोर कर दिया।

मौके पर आयोजक नर्मदेश्वर झा ने बताया कि भारतीय संस्कृति में झूला झूलने की परंपरा वैदिक काल से ही चली आ रही है। भगवान श्रीकृष्ण राधा संग झूला झूलते और गोपियों संग रास रचाते थे। मान्यता है कि इससे प्रेम बढ़ने के अलावा प्रकृति के निकट जाने एवं उसकी संरक्षण की प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर ईश्वरचंद्र झा, खडक नाथ झा, बटेश झा, ललन प्यारे, संजीव कुमार झा, रतीश कुमार झा, आनंद कुमार मिश्र, नटवर मिश्र, ललित मिश्रा मौजूद थे।

अन्य समाचार