संवाद सूत्र, उदाकिशुनगंज (मधेपुरा) : उदाकिशुनगंज प्रखंड प्रमुख अनोखा कुमारी व कुछ पंचायत समिति सदस्यों ने करीब दो माह पहले पंचायती राज पदाधिकारी (बीपीआरओ) जयजय राम पर भ्रष्टाचार का आरोपी लगाते हुए अधिकारी को शिकायत आवेदन दिया था। उसके बाद उदाकिशुनगंज के एसडीएम राजीव रंजन कुमार सिन्हा ने तीन सदस्यीय जांच टीम गठित करते हुए रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश जारी किया। यद्यपि जांच का तय समय खत्म हो चुका है।
कहा जा रहा है कि अब तक मामले में जांच पूरी नहीं हो पाई है। इस बीच उपप्रमुख राजेश कुमार सहित 10 पंचायत समिति सदस्यों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन जिला अधिकारी को दिया है। इसमें बीपीआरओ को आरोप मुक्त करने की मांग की गई है। डीएम को लिखे आवेदन में पंचायत समिति सदस्यों ने कहा है कि उन लोगों को दिग्भ्रमित कर आरोप पत्र पर हस्ताक्षर कराया गया था, जबकि सच्चाई यह है कि बीपीआरओ पंचायत जनप्रतिनिधियों के सहमति से काम करते हैं। बीपीआरओ का क्रियाकलाप अच्छा है। ऐसे में बीपीआरओ को सभी आरोपों से मुक्त करने की मांग की गई है। बीपीआरओ जयजय राम ने कहा कि उन पर लगे आरोप गलत है। वह हमेशा जनप्रतिनिधियों का सम्मान करते रहे हैं। वह सरकार के नियम के मुताबिक काम करते आ रहे हैं। उन पर आरोप लगना आश्चर्य की बात है। बीपीआरओ ने बताया कि जिन योजनाओं का जिक्र शिकायत में की गई है। उसमें अधिकांश राशि की निकासी उनके योगदान के पहले के समय का है। आरोप मुक्त की मांग करने वालों में उपप्रमुख राजेश कुमार, पंसस धीरेंद्र कुमार सिंह, कस्तूरबा देवी, आलोकी देवी, शबनम कुमारी, नीलम कुमारी, अनिल पोद्दार, विकास चंद्र यादव शामिल हैं।