जलाभिषेक को जमानियां जल लाने गया छात्र गंगा नदी में डूबा
पेज तीन की लीड- संवाद सूत्र, रामगढ़: यूपी के जमानियां से गंगाजल लाने गया एक छात्र स्नान करने के दौरान डूब गया। जो देवहलिया के पप्पू साह का 16 वर्षीय पुत्र आकाश गुप्ता बताया जाता है। वह देवहलिया पल्स टू स्कूल में पढ़ता था। उस वक्त बुधवार की भोर के साढ़े तीन बज रहे थे। तब उसके साथ देवहलिया इलाके के अन्य कई लोग स्नान कर डिब्बे में जल भर रहे थे। अचानक उक्त छात्र जल भरने के क्रम में ही गहरे पानी में चला गया। रात्रि का समय होने से लोगों को हो हल्ला मचाने के अलावा दूसरा कोई रास्ता भी नहीं था। गंगा नदी में डूबते देख लोगों की बैजनाथ धाम में जलाभिषेक करने के उम्मीदों पर पानी फिर गया। लोग इसकी सूचना गांव पर भी दिए। सुबह होते ही देवहलिया पंचायत के मुखिया उषा देवी प्रतिनिधि बाबूलाल यादव समेत कई लोग मौके पर पहुंच गए। यूपी प्रशासन के एसडीएम व अन्य पुलिस कर्मी भी सूचना पर पहुंच कर डूबे छात्र को तलाशने में लग गए। उधर एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई है। लेकिन 12 घंटे तक डूबे छात्र को ढूंढने में कामयाबी नहीं मिल सकी थी। जानकारी के अनुसार देवहलिया इलाके से काफी संख्या में लोग त्रयोदशी तिथि को रामगढ़ के बैजनाथ धाम में जलाभिषेक करने को गंगाजल लाने जमानियां गए थे। मंगलवार की शाम में ही ये लोग रवाना हो गए थे। रात्रि में तीन बजे के बाद सभी लोग एक साथ गंगा में स्नान करने गए। गंगा उफान पर हैं । पानी की गहराई नहीं भांप लोग स्नान करने लगे। स्नान के क्रम में डिब्बा में जल भरने के दौरान आकाश गुप्ता गहरे पानी में चला गया। लोग जबतक देखते तब तक वह डूब चुका था। गंगा के उफान पर होने के कारण लोग आगे बढ़ने का साहस नहीं किए। प्रशासन के लोग मौके पर पहुंच नाविकों की मदद से डूबे युवक को ढूंढने का प्रयास किए लेकिन सफलता नहीं मिली। गंगा किनारे घाट पर डूबे छात्र का कपड़ा पड़ा हुआ है। मुखिया प्रतिनिधि बाबूलाल यादव ने बताया कि एसडीएम के आदेश पर एनडीआरएफ की टीम चंदौली से पहुंच गई है। देवहलिया निवासी पप्पू गुप्ता के दो पुत्र हैं। जिसमें आकाश बड़ा पुत्र था।