संवाद सूत्र, शंकरपुर (मधेपुरा)। प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय में शुक्रवार को राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक प्रखंड अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू ने कहा कि राज्य सरकार के उदासीन रवैया से पंचायती राज संस्था एवं नगर निकाय संस्था में नियुक्त प्रारंभिक शिक्षक विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं। जिला स्तर पर विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण शिक्षकों को आर्थिक, मानसिक एवं शारीरिक प्रताड़ना झेलना पड़ रहा हैं। संघ के द्वारा शिक्षकों की समस्याओं के निदान के लिए लगातार आवाज उठा कर हक दिलाने के लिए संघर्ष कर रहा है। उन्होंने शिक्षकों को पुरानी पेंशन देने, प्रोन्नति का लाभ देने, स्थानांतरण का सुविधा देने, मृत शिक्षक के आश्रितों की शिक्षक के पदों पर नियुक्ति, एरियर का भुगतान करने, शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक का वेतन भुगतान, नवनियुक्त शिक्षकों का सेवा पुस्तिका संधारण सहित अन्य समस्याओं का जल्द समाधान नहीं होने पर उन्होंने अगस्त माह में चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने की बात कही। वहीं संघ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार एवं जिला सचिव भुवन कुमार ने कहा कि शिक्षकों के हितों में कार्य करने के लिए संघ संकल्पित है। उन्होंने शिक्षकों को एकजुट होकर संघर्ष में संघ के साथ रहने की अपील की। बैठक में संगठन का विस्तार कर सुरेन्द्र कुमार को प्रखंड अध्यक्ष, लालबहादुर यादव कसे सचिव, बबलू ठाकुर को कोषाध्यक्ष, संजीव कुमार को कार्यालय सचिव, रितेश कुमार मीडिया प्रभारी, आलोक आनंद, रमेश कुमार रमन, भूपेन्द्र कुमार राम, कल्पना कुमारी को उपाध्यक्ष एवं सुरेंद्र चौपाल, आदित्य आनंद, मु. इनामुद्दीन, मु. मोनाजिर को संयुक्त सचिव, जहांगीर आलम, राकेश राम, संजय कुमार, मनीष कुमार, शंभु राम, विकास चन्द्र, सूर्यकिरण को संकुल अध्यक्ष व वरुण कुमार, रंजीत कुमार, रामचंद्र ऋषिदेव, आभा कुमारी, नरेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार राम, जागेश्वर ऋषिदेव, ओमप्रकाश ओम, मु हैदर अली को पंचायत अध्यक्ष चुना गया। वहीं जिला प्रतिनिधि के लिए जयकुमार ज्वाला, नीलम कुमारी, सुधीर कुमार सुमन को आपसी सर्वसम्मति से चुना गया।
बच्चे की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है मां का दूध : सीडीपीओ यह भी पढ़ें