संवाद सहयोगी, आलमनगर (मधेपुरा)। बाल विकास परियोजना कार्यालय में शुक्रवार को सीडीपीओ सह अंचलाधिकारी अभय कुमार सिन्हा ने कार्यभार संभालने के बाद सेविकाओं के साथ बैठक की। बैठक में विभिन्न समस्याओं पर चर्चा गई। इस दौरान इटहरी पंचायत वार्ड नौ झंडापुर टोला की सेविका संगीता कुमारी ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत कई लाभुकों का कागजात महीनों पूर्व जमा होने के बाद लाभ नहीं मिलने की शिकायत की। वहीं अन्य सेविकाओं ने भी आईसीडीएस कार्यालय में जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए कागजात जमा करने के महीनों बाद भी प्रमाण पत्र निर्गत नहीं होने की शिकायत की। इसके अलावा बैठक में बाढ़ से प्रभावित संकटग्रस्त होने वाले व्यक्तियों की सूची, गर्भवती महिला, धातृ महिला, आंगनवाड़ी केंद्रों पर शून्य से पांच साल तक के अतिकुपोषित बच्चे, बीमार व्यक्ति व 80 साल से अधिक के वृद्धि व्यक्तियों की सूची को लेकर आ रही समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में वर्गवार सेविका व सहायिका से संबंधित प्रतिवेदन, आंगनबाड़ी केंद्र, भवन निर्माण के लिए भूमि उपलब्धता से संबंधित कागजात, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का आवेदन, आधार सत्यापन, आंगनवाड़ी केंद्र का खुलना, लाभार्थियों को जोड़ना व अन्नप्राशन व गोद भराई सहित अन्य सामुदायिक गतिविधियों के संचालन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। सीडीपीओ ने सेविका व बाल विकास परियोजना में कार्यरत सभी कर्मियों को अविलंब सभी लंबित कार्यों का निष्पादन करने को कहा। उन्होंने पंचायतवार आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच कर अनियमितता बरतने वाले सेविका व महिला पर्यवेक्षिका पर कार्रवाई की बात कही। मौके पर राजस्व पदाधिकारी सौरव कुमार, प्रखंड समन्वयक कुंदन किशन, सांख्यिकी सहायक रूबी कुमारी, कार्यपालक सहायक राजनंदन कुमार, एलएस किरण कुमारी, माधुरी कुमारी, राधा कुमारी, प्रियंका यादव सहित अन्य मौजूद थे।
बच्चे की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है मां का दूध : सीडीपीओ यह भी पढ़ें