मोहर्रम के दौरान उपद्रवियों पर रहेगी विशेष नजर: बीडीओ

संवाद सूत्र, खैरा (जमुई)। मोहर्रम पर्व के मद्देनजर शांति व्यवस्था बहाल रखने को लेकर शुक्रवार को खैरा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि उपद्रव फैलाने की कोशिश करने वाले लोगों पर प्रशासन की विशेष नजर रहेगी।ऐसे लोगों के प्रति हम पूरी चौकसी बरत रहे हैं तथा उनके प्रति कठोर कार्रवाई की जाएगी।

थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान ने कहा कि ताजिया जुलूस में सभी समुदाय के लोग सौहार्द बिगाड़ने वालों पर नजर रखें। त्योहार के मौके पर कुछ शरारती तत्वों द्वारा सामाजिक सछ्वाव में खलल डालने की कोशिश की जाती है। प्रशासन वैसे तत्वों से सख्ती से निपटने को तैयार है। हम किसी भी हाल में ऐसे लोगो को नहीं बख्शेंगे, जो शांति भंग करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि एक दूसरे के धर्मों का आदर करना हमारी संस्कृति रही है। लेकिन समाज में कुछ उपद्रवी तत्व माहौल को बिगाड़ने में रहते हैं। उनसे सतर्क रहने की जरूरत है। कहा कि ताजिया जुलूस के लिए जिस मार्ग की अनुज्ञप्ति दी गई है उसी मार्ग से ले जाना है। डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंधित है। जुलूस में घातक हथियार का इस्तेमाल पूरी तरह से वर्जित रहेगा। इसके साथ धार्मिक स्थलों के पास लाउडस्पीकर का इस्तेमाल भी वर्जित होगा। हमारे द्वारा इंटरनेट मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है। मुहर्रम को लेकर खैरा थाना क्षेत्र में अबतक 200 लोगों पर 107 की कार्रवाई की गई है तथा और भी कई लोगों पर कार्रवाई की जा रही है। इस अवसर पर अंचलाधिकारी श्रीराम उरांव, मुखिया संघ के अध्यक्ष सह रायपुरा मुखिया प्रभु यादव, मुन्ना मंडल , शैलेन्द्र रावत, विनोद यादव , विजय भगत ,पंकज पासवान , पंचायत समिति रामबरन यादव के अलावा दर्जनों जनप्रतिनिधि, राजनीतिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।

अन्य समाचार