संवाद सूत्र, बिहारीगंज (मधेपुरा) : बिहारीगंज रेलवे स्टेशन परिसर और परिसर के बाहर से अतिक्रमित भूमि छह अगस्त को खाली कराई जाएगी। पूर्व मध्य रेलवे के सहायक मंडल इंजीनियर सहरसा के अनुरोध पर जिला प्रशासन की ओर से बिहारीगंज रेलवे स्टेशन की जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराने के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं। एसडीएम राजीव रंजन सिन्हा ने सीओ बिहारीगंज नागेश कुमार मेहता व नवगठित नगर पंचायत बिहारीगंज के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी सुजीत कुमार को प्रभारी दंडाधिकारी व थानाध्यक्ष अमित कुमार राय को पुलिस पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया है। थानाध्यक्ष बिहारीगंज को आवश्यकतानुसार पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया है। वहीं चौसा थानाध्यक्ष को बिहारीगंज थानाध्यक्ष के समन्वय स्थापित कर महिला पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया है। जबकि प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को विधिवत अतिक्रमण हटाने में किसी व्यक्ति द्वारा बाधा उत्पन्न करने की स्थिति में सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का केस दर्ज कर विधिवत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। बताया जाता है कि रेलवे की भूमि पर वर्षो से अतिक्रमण किए लोगों को विभागीय स्तर से अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी किया गया था। इसके साथ माइनिग कर अतिक्रमण हटाने के लिए सूचित किया गया था। इसके बावजूद रेलवे की अतिक्रमित भूमि खाली नहीं हो पाने की स्थिति में कार्रवाई की प्रक्रिया की जा रही है। रेल प्रशासन के सख्त रवैये से अतिक्रमणकारियों के बीच हड़कंप का माहौल कायम है।