बेटे की हत्या के आरोपित की नहीं हुई गिरफ्तारी, कर लेंगे आत्मदाह

संवाद सहयोगी, जमुई : पुलिस अधीक्षक डा. शौर्य सुमन ने गुरुवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में जनता दरबार लगाकर लोगों की फरियाद सुनी। सोनो थाना क्षेत्र के बटिया निवासी छोटन साह ने कहा कि 30 मई 2021 को उनके पुत्र संजीत कुमार की हत्या कर दी गई थी। उसका शव लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र से बरामद हुआ था। मामले को लेकर लक्ष्मीपुर थाना में केस दर्ज है। 14 माह गुजर जाने के बाद भी पुलिस किसी भी आरोपित को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। आरोपित पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। छोटन साह ने कहा कि जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो आत्मदाह करने को विवश होंगे। चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के दढ़बा निवासी देवराज यादव ने कहा कि गांव के ही महेंद्र यादव, देवेंद्र यादव, लालधारी यादव, नारायण यादव, रोशन यादव, शेखर यादव सहित अन्य ने मारपीट की थी। चंद्रमंडी थाना में केस दर्ज कराया, लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। खैरा थाना क्षेत्र के दरिमा गांव के गंगाधर यादव ने बताया कि खैरा थाना में 302 के तहत केस दर्ज कराया था। जिसमें सचिन यादव, बालेश्वर यादव, अर्जुन यादव, हेमंती देवी, सोनम देवी सहित अन्य लोगों को आरोपित बनाया था। आरोपित धमकी देते हैं। नगर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर का प्रदीप राम ने कहा कि 31 जुलाई की दोपहर मेरी जमीन पर जबरन कब्जा करने का प्रयास किया गया। इस मामले में कुछ लोग ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। वे लोग शराब पीकर अक्सर घर पर आते हैं और गालियां देते हैं। इस अवसर पर मुख्यालय डीएसपी अभिषेक सिंह, एसडीपीओ डा. राकेश कुमार सहित कई थानाध्यक्ष मौजूद थे।


अन्य समाचार