फोटो 4 जमुई-4
-डीएम, एसडीओ और रेलवे के अधिकारियों ने लिया जायजा
-बनाया जाएगा रोड अंडर पास ब्रीज या रोपवे
-इस फाटक पर ट्रैफिक का है भारी दबाव
-रेल फाटक बंद होने से दो भाग में बट जाएगा गांव
संवाद सहयोगी, जमुई : जमुई स्टेशन से सटे मलयपुर गांव स्थित रेलवे फाटक संख्या 46 ए बंद हो सकती है। रेलवे ने इसे लेकर कवायद शुरू कर दी है। गुरुवार को जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह और एसडीओ अभय कुमार तिवारी रेलवे के अधिकारी के साथ रेल फाटक का जायजा लिया। इस दौरान रेलवे के अधिकारी ने डीएम को संबंधित योजना की जानकारी दी।
जिलाधिकारी ने बताया कि अभी इस संबंध में प्रारंभिक रूप में इसका जायजा लिया गया है। राज्य सरकार के निर्देश के बाद इस पर कार्य होगा। जिलाधिकारी को रेलवे के डीएन-2 प्रतीक रस्तोगी, सहायक मंडल अभियंता राकेश रंजन इसकी जानकारी दे रहे थे। हालांकि रेलवे के पदाधिकारी ने मीडिया को सीधे तौर पर किसी प्रकार की जानकारी देने से परहेज कर लिया। सूत्रों के अनुसार फाटक के करीब से रेलवे लाइन के नीचे से रोड अंडर ब्रिज या रोपवे बनाए जाने की योजना है। रोड अंडर ब्रिज से होकर बड़े वाहनों का परिचालन नहीं हो पाएगा। इधर ग्रामीणों में इसे लेकर चर्चा शुरू हो गई है। ग्रामीणों ने बताया कि ऐसा होने से गांव दो भाग में बट जाएगा। फाटक के एक ओर अस्पताल व हाईस्कूल है, जबकि दूसरी ओर बालिकाओं का प्राथमिक से लेकर हाईस्कूल है। वर्षा के मौसम में रोड अंडर ब्रिज में पानी का जमाव होने की संभावना रहती है। ऐसी स्थिति में बच्चों को स्कूल और रोगी को अस्पताल जाने के लिए बायपास रोड का आठ किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ेगा। लिहाजा, ग्रामीण रोड अंडर ब्रिज की जगह उपरी पुल की मांग रेलवे से करते आ रहे हैं। जिस पर छोटे वाहन गुजर सके।