फोटो - 03 एमएडी
संवाद सूत्र, सिंहेश्वर (मधेपुरा) : बीएन मंडल विवि में चौथे दीक्षा समारोह में स्वागत भाषण देते हुए कुलपति ने कहा कि यह विश्वविद्यालय हमारे पुरखों की एक साझी धरोहर है। इस धरोहर के संरक्षण व संवर्धन की जिम्मेदारी हम सबों की है। आप सभी हमें विश्वविद्यालय के समग्र शैक्षणिक उन्नयन में सकारात्मक सहयोग दें और साथ चलने का संकल्प लें। सभी अपनी-अपनी क्षमताओं का सकारात्मक उपयोग करें और विश्वविद्यालय को अपनी सर्वोत्तम सेवा दें। कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय अंतर्गत सकल नामांकन अनुपात में आशातीत वृद्धि हुई है। इस वर्ष स्नातकोत्तर में नामांकन के लिए कुल 1404 सीटों की अतिरिक्त वृद्धि हुई है। स्नातक स्तर पर नामांकन के लिए और अधिक सीट वृद्धि का प्रस्ताव राज्य सरकार को प्रेषित है। विश्वविद्यालय में रोजगारपरक व व्यावसायिक पाठ्यक्रमों का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है। कई नए कोर्स शुरू करने का प्रयास किया गया है। कुलपति ने बताया कि विगत एक वर्ष में स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर की कुल 39 परीक्षाएं आयोजित की गई हैं और 37 परीक्षाओं का परीक्षाफल भी घोषित कर दिया गया है। स्नातक का सत्र नियमित हो चुका है और स्नातकोत्तर के सत्र को दिसंबर 2022 तक नियमित करने की योजना है। साथ ही सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को आनलाइन प्रमाणपत्र वितरित करने की व्यवस्था की गई है। बीएनएमयू में शोध पर दिया जा रहा विशेष ध्यान कुलपति ने बताया कि शिक्षकों को शोध कार्यों पर ध्यान देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। सभी शिक्षकों को नियमित रूप से गुणवत्तापूर्ण शोध आलेखों का प्रकाशन कराने और विद्यार्थियों के लिए अपने विषय की पाठ्य सामग्रियां तैयार करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। शोध की गुणवक्ता को बरकरार रखने के लिए प्लेगरिजम डिक्टेशन सेंटर की स्थापना की गई है। मेधावी शोधार्थियों को शोध में आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए शोध विकास कोष के गठन का निर्णय लिया गया है।
नैक से मूल्यांकन कराने के लिए प्रतिबद्ध है विवि कुलपति ने कहा कि हम विश्वविद्यालय का नैक से मूल्यांकन कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। सभी महाविद्यालयों को नैक से मूल्यांकन की मुकम्मल तैयारी करने का निर्देश दिया है और इसके लिए विश्वविद्यालय की ओर से हरसंभव सहयोग किया जा रहा है।