किराना व्यवसायी से लूट का पुलिस ने किया पर्दाफाश, छह बदमाश गिरफ्तार



जागरण संवाददाता, मधेपुरा : मुरलीगंज झील चौक बेंगापुल के समीप स्थित किराना व्यवसायी राजकुमार यादव की दुकान में गत 30 जुलाई की रात हुई लूट का पर्दाफाश हो गया है। लूट में शामिल सभी छह लुटेरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार लुटेरों के पास से एक कट्टा, तीन कारतूस, 24 हजार रुपये, दो बाइक व छह मोबाइल बरामद हुआ है। एसपी राजेश कुमार ने बताया कि मुरलीगंज बाजार में घटित लूट की घटना के बाद मुरलीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कर लूट में शामिल लुटेरा गिरोह के सदस्यों की त्वरित गिरफ्तारी को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर अजय नारायण यादव के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम में थानाध्यक्ष मुरलीगंज राज किशोर मंडल, पुलिस अवर निरीक्षक धनेश्वर मंडल, सहायक अवर निरीक्षक उमाशंकर राय, प्रशांत कुमार वर्मा सहित कमांडो टीम को शामिल किया गया। गठित पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर लूट की घटना का पर्दाफाश करते हुए लूट में शामिल सभी छह लुटेरों को विभिन्न जगहों से छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लुटेरों में मुरलीगंज थाना क्षेत्र के भलनी गांव का रीतू राज, मुरलीगंज थाना क्षेत्र के वृंदावन का भूषण कुमार, रंजीत कुमार, चंद्रभूषण कुमार के अलावा ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के बीरगांव निवासी संजीत कुमार व मुरलीगंज थाना क्षेत्र के मीरागढ़ निवासी शुभम कुमार सुमन उर्फ सोनू शामिल है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार लुटेरों ने पूछताछ में लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया। गिरफ्तार लुटेरों के पास से लूट का 24 हजार रुपया नगद, एक कट्टा, तीन कारतूस, दो बाइक व छह मोबाइल बरामद किया गया है। लूटकांड का 24 घंटे के भीतर पर्दाफाश करने में शामिल पुलिस पदाधिकारी व जवानों को पुरस्कृत किया जाएगा। मौके पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय नारायण यादव, मुरलीगंज थानाध्यक्ष राज किशोर मंडल सहित अन्य मौजूद थे।

अन्य समाचार