जिले में रोज मिल रहे कोरोना के नए मरीज, संक्रमितों की संख्या हुई 40
जासं, सासाराम (रोहतास) : जिले में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में उतार-चढ़ाव जारी है। हर रोज नए संक्रिमत मिल रहे हैं। मंगलवार को जहां सात नए संक्रिमतों की पहचान हुई वहीं पूर्व से संक्रमित दो लोग स्वस्थ भी हुए हैं। इसके बाद जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 40 हो गई है। इनमें 38 को पूरी सावधानी के साथ घर पर ही रहने की सलाह चिकित्सकों द्वारा दी गई, जिससे कि कोरोना संक्रमण का प्रसार अधिक न हो। जबकि दो संक्रिमतों को सदर अस्पताल स्थित कोविड केयर सेंटर में रखा गया है। सिविल सर्जन डा. केएन तिवारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में जिले में 3500 लोगों की कोरोना सैंपल की जांच की गई, जिसमें से सात में कोविड-19 का लक्षण मिला है। नए संक्रमितों को पूरी सावधानी के साथ घर पर ही रहने की सलाह दी गई है। कोविड व देश में मिले मंकीपाक्स के मामले को देखते हुए जांच एवं टीकाकरण कार्य में तेजी लाई गई है। लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की जा रही है। सदर अस्पताल में बने आरटीपीसीआर लैब को जल्द ही क्रियाशील किया जाएगा, ताकि इस जांच की सुविधा का लाभ लोगों को मिल सके। कोरोना संक्रमण : एक नजर दो अगस्त जुलाई 2022 सैंपल जांच : 3500 नए मरीज : 07 एक दिन पूर्व मिले : 02 स्वस्थ हुए मरीज : 02 कुल सक्रिय संक्रमित : 40 अस्पताल में भर्ती : 02 होम आइसोलेशन : 38