टंडवा गांव के पास सड़क दुर्घटना में लूना सवार युवक की मौत
संवाद सूत्र, अकोढ़ीगोला (रोहतास) : दरिहट थाना क्षेत्र टंडवा गाव के समीप डेहरी-बिक्रमगंज स्टेट हाईवे पर रविवार की रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान नासरीगंज स्टेट बैंक के समीप दर्जी मोहल्ला निवासी स्व. बैजनाथ साव के 33 वर्षीय पुत्र संतोष साह के रूप में की गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले मृतक की जेब से मिले मोबाइल के माध्यम से स्वजनों को इसकी सूचना दी। स्वजन के पहुंचने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया गया।
गुप्ताधाम में एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक यह भी पढ़ें
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक के सिर का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त था, जिसके कारण उसकी मौके पर मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की खबर तत्काल दरिहट थाने की पुलिस को दी। प्रभारी थानाध्यक्ष शेख मकबूल आलम ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले मृतक की जेब से मिले मोबाइल के माध्यम से स्वजनों को इसकी सूचना दी। संतोष की मौत की खबर मिलते ही उसके घर में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी समेत अन्य स्वजन रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे। मृतक की पत्नी ममता देवी ने बताया कि उसके पति अपने परिवार का जीविकोपार्जन के लिए लूना बाइक पर सत्तू बेचने का काम करते थे। रविवार को भी अपने घर से डेहरी एवं आसपास के क्षेत्रों में सत्तू बेचने निकले थे। संतू बेचने के बाद डेहरी से 20 किलो संतू खरीद रात करीब नौ बजे अपने घर लौट रहे थे, तभी टंडवा गांव के पास यह हादसा हुआ। प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि स्वजनों के साथ शव को सदर अस्पताल भेज पोस्टमार्टम कराकर उन्हें सौंप दिया गया है। इस संबंध में अज्ञात वाहन चालक पर प्राथमिकी दर्ज पुलिस घटना की तहकीकात कर रही है।