अनियंत्रित स्कार्पियो ने बाइक सवार युवक को टक्कर, मौत
जागरण संवाददाता, आरा: पवना थाना क्षेत्र अन्तर्गत आरा-अरवल मुख्य मार्ग पर भगवानपुर गांव के समीप सोमवार की दोपहर बेलगाम स्कार्पियो ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। इलाज के लिए सदर अस्पताल, आरा लाने के दौरान उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतक 25 वर्षीय अरुण कुमार संदेश थाना क्षेत्र के कोरी (छोटकी भरांव) गांव निवासी राजेंद्र सिंह के पुत्र थे। वे बीए पार्ट थर्ड के छात्र थे। प्रतियोगिता की भी तैयारी करते थे।इधर, मृतक के स्वजनों ने बताया कि वे सोमवार सुबह अपने पिता का दवा लेने के लिए बाइक पर सवार होकर आरा आ रहे थे कि उसी दौरान भगवानपुर गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रही स्कार्पियो ने उन्हें रौंद दिया। जिससे वे बुरी तरह लहूलुहान हो गए। इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पवना थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची और घटनास्थल से स्कार्पियो को जब्त कर लिया। जख्मी युवक को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जा रहा था कि रास्ते में दम तोड़ दिया।
घर के इकलौते चिराग थे अरूण
मृतक अपने चार बहन व एक भाई में दूसरे स्थान पर थे। अपनी मां-बाप का इकलौता चिराग थे। मृतक के परिवार में मां मिन्ता देवी, पत्नी संध्या देवी, चार बहन गुड़िया देवी, लक्ष्मीना देवी, रेणु कुमारी, निशा कुमारी एवं एक पुत्र अभिनंदन कुमार है। इस घटना के बाद मृतक की मां मिन्ता देवी, पत्नी संध्या देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।