दो अलग-अलग जगहों से शराब के नशे में 12 गिरफ्तार

फोटो- 31 जमुई- 10

संवाद सूत्र, चंद्रमंडी (जमुई): चकाई पुलिस ने नावाडीह गांव के समीप वाहन जांच के क्रम में एक शराब के नशे में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक लीटर अंग्रेजी शराब भी बरामद की है। थानाध्यक्ष सीपी यादव ने बताया कि मारुति सुजुकी की जांच की गई तो दो बोतल शराब बरामद हुई। वाहन पर नशे में फैजाबाद जिले के अयोध्या कैंट निवासी आश्चर्य दीपक, सूरज लाल, पंकज कुमार, सुधीर कुमार, अभिषेक आर्या, रोमी कुमार, गोपाल राजभर, सुरजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना क्षेत्र के पोझा गांव से शराब के नशे में हल्ला हंगामा कर रहे रोहित कुमार, विकास कुमार, बिक्की कुमार यादव, छोटू कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया। जहां ब्रेथ एनेलाइजर से जांच करने पर सभी में शराब पीने की पुष्टि हुई। जिसके बाद सभी गिरफ्तार की मेडिकल जांच के बाद कोर्ट भेज दिया गया। इस अभियान में एंटी लिकर प्रभारी मृत्युंजय पंडित एवं एएसआइ केडी यादव व बीएमपी के जवान शामिल थे।

----------
हंगामा करते दो शराबी गिरफ्तार
संवाद सूत्र, खैरा (जमुई): पुलिस ने कुडवां गांव से नशे में हंगामा कर रहे दो शराबी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शराबी मुकेश रजक तथा जगराडीह गांव के सिटू यादव है। थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुडवां गांव में शराब पीकर दो युवक हो हंगामा मचा रहा है। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य खैरा भेजा गया। जहां शराब पीने की पुष्टि पाई गई। मामले में केस दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया है।

अन्य समाचार