स्टेट डेस्क :: गोपालगंज से लूटा गया ट्रक पूर्वी चंपारण से बरामद

स्टेट डेस्क :: गोपालगंज से लूटा गया ट्रक पूर्वी चंपारण से बरामद

गोपालगंज व कानपुर के ध्यानार्थ
फोटो : 30 एमजेडएफ 51
------------------
- बदमाशों ने चालक को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती
- चालक व उपचालक उत्तर प्रदेश के कानपुर निवासी
- खलीलाबाद से चकिया के लिए जा रहे ट्रक पर लदा था 25 टन राइस ब्रांड तेल
- ट्रक से बदमाशों के मैगजीन, दो कारतूस, तीन सेलफोन व लूट के 35 हजार रुपये बरामद
मोतिहारी (पूच.), संस : गोपालगंज जिले के महम्मदपुर के पास से लूटा गया ट्रक शनिवार की सुबह केसरिया-डुमरियाघाट मार्ग से बरामद कर लिया गया। ट्रक खलीलाबाद से 25 टन राइस ब्रांड तेल लेकर चकिया आ रहा था। बदमाशों ने विरोध करने पर ट्रक के चालक उत्तर प्रदेश के कानपुर के नवाबगंज अंतर्गत स्वरूपनगर कटरिज्योरा निवासी विक्रम सिंह को गोली मार दी। वहीं पिस्टल के बट से मारकर कानपुर निवासी उपचालक शिबू सोनकर को भी घायल कर दिया। दोनों को केसरिया पुलिस ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि बाद में बेहतर इलाज के लिए छतौनी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस निरीक्षक गौरी कुमारी ने बताया कि लुटे गए ट्रक के साथ तीन सेलफोन (एक बदमाश का), चालक से लूटे गए 36 हजार नकदी के अलावा मैगजीन, दो कारतूस भी बरामद किया गया है। जब्त सेलफोन का काल डिटेल निकाला जा रहा है। गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है। उपचालक के बयान पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
बताया गया कि शुक्रवार की देर शाम ट्रक गोपालगंज के महम्मदपुर के पास एक लाइन होटल से आगे बढ़ा तो डीसीएम पर सवार आधा दर्जन बदमाशों ने ओवरटेक उसे रोक दिया। चालक व उपचालक को बंधक बना लिया। एक बदमाश खुद ट्रक चलाने लगा। डुमरियाघाट से आगे बढ़ने पर रास्ते को लेकर बदमाशों में विवाद होने लगा। इसी बीच चालक विक्रम सिंह शोर मचाने लगा। जिसपर बदमाशों ने चला दी, जो उसकी गर्दन पर लगी। इसके बाद ट्रक असंतुलित होकर गड्ढ़े में पलट गया। सभी बदमाश ट्रक छोड़कर भाग गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक व उपचालक को अस्पताल में भर्ती कराया।

अन्य समाचार