कृषि विभाग के भूमि को किया अतिक्रमित, केस दर्ज

संवाद सहयोगी, आलमनगर (मधेपुरा)। कृषि विभाग के द्वारा बीज उत्पादन कार्य के लिए उपयोग किए जाने वाले भूमि पर अतिक्रमणकारियों के द्वारा कब्जा कर लिए जाने को ले अनुमंडल कृषि पदाधिकारी मुकेश कुमार ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। थाना में दिए आवेदन में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ने बताया कि आलमनगर के अठगामा बासा व बजराहा के बीच राजकीय बीज गुणन प्रक्षेत्र के लिए निर्धारित खाता संख्या 2242 व खेसरा संख्या 6645 व 6648 का कुल रकबा 26.49 है। इसमें 21.49 एकड़ खेती योग्य भूमि को अतिक्रमणकारियों द्वारा कब्जा कर कृषि कार्य किया जा रहा है। उक्त भूमि पर कृषि विभाग के अधिकारियों के द्वारा प्रक्षेत्र कर बीज उत्पादन का कार्य किए जाने पर उक्त लोगों के द्वारा रोक दिया जाता है। इसको लेकर सरकारी कार्य में लगातार बाधा आ रही है। बीते नौ मार्च को थाना में उक्त भूमि के अतिक्रमण को लेकर मौखिक रूप से अतिक्रमणकारियों को शपथ पत्र के लिए बुलाया गया था। लेकिन एक भी व्यक्ति के द्वारा शपथ पत्र उपलब्ध नहीं कराया गया। इसको लेकर अनुमंडल पदाधिकारी ने राजीव रंजन कुमार सिन्हा ने कृषि कार्य में बाधा उत्पन करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज करने की चेतावनी दी थी। इसके बावजूद अतिक्रमणकारियों के द्वारा कृषि विभाग की भूमि को खाली नहीं किया गया है। उक्त भूमि को लखन पंडित, विभा देवी, ज्ञानचंद्र झा, पितांबर झा, शशिधर झा, महेंद्र झा, मधु शर्मा, कामिनी देवी, सुरेश यादव, चंदा देवी, विश्वनाथ सिंह उर्फ खोखा सिंह, संजय चौधरी, रामेश्वर पंडित, विजय पंडित, जगदीश महाराज, भुवनेश्वर महाराज, महेश्वरी महाराज, प्रदीप पंडित, उषा देवी, रोशन कुमार झा व सनम कुमार झा के द्वारा अतिक्रमित किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन के आधार अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।


अन्य समाचार