संवाद सूत्र, मधेपुरा : इस बार आजादी के 75वें दिवस पर 15 अगस्त को जिले के सभी 2142 वार्डों के हर घर में तिरंगा फहराया जाएगा। बिहार सरकार के प्रधान सचिव मीहिर कुमार सिंह के पत्र के आलोक में डीएम श्याम बिहारी मीणा ने तिरंगा उत्सव मनाने का निर्देश जारी किया है। इसकी तैयारी प्रशासनिक स्तर पर शुरू कर दी गई है।
जिला पंचायती राज पदाधिकारी मनोहर कुमार साहू ने सभी बीडीओ को तिरंगा उत्सव की तैयारी करने संबंधी पत्र जारी करने का निर्णय लिया है। दरअसल आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर जिले के सभी 160 पंचायतों व उसके वार्डों में तिरंगा झंडा फहराया जाएगा। झंडा फहराने के लिए सभी पंचायत वार्डों को खर्च के रूप में एक-एक हजार रुपये छठे राज्य वित्त आयोग की सामन्य निधि से खर्च किए जाएंगे।
डीपीआरओ ने बताया कि इससे जिलावासियों में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति आस्था पैदा होगी। लोग अपने आप ही अपने घरों पर झंडोत्तोलन करेंगे। इस संबंध में डीएम को निर्देश दिया गया है कि 13 व 14 अगस्त को ग्राम पंचायतों में एक विशेष ग्रामसभा का आयोजन करने की व्यवस्था की जाए। इसमें पंचायत के सभी निर्वाचित सदस्य, सरकारी कर्मी व संविदा कर्मी हिस्सा लेंगे। इस ग्रामसभा में भारत की आजादी की लड़ाई के विभिन्न पहलुओं व स्थानीय स्वतंत्रता सेनानियों के कार्याें पर प्रकाश डाला जाएगा। साथ ही योजनाओं का चयन भी किया जाएगा। पंचायत मुख्यालय में मुखिया व वार्ड में वार्ड सदस्य द्वारा ध्वज संहिता 2022 के नियमों का पालन करते हुए सरकारी स्थानों, पंचायत सरकार भवन, पंचायत भवन, मनरेगा भवन व वार्ड में बने हर घर नल का जल की टंकी पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। स्थानीय जीविका संगठनों से विभिन्न आकार का झंडा खरीदने को प्राथमिकता दी जाएगी।
हर घर तिरंगा फहराने की है योजना डीपीआरओ ने बताया कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम राष्ट्रीय एकता को सु²ढ़ करने का एक महत्वपूर्ण अभियान है। इससे हमारे दिश की राष्ट्रीय भावना उच्चतम स्तर पर पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम में संपूर्ण जन भागीदारी के साथ स्वास्थ्य सहकारिता, ग्रामीण विकास विभाग समेत राष्ट्रीय सेवा योजनाएं नेहरू युवा केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र, जन वितरण प्रणाली की दुकान, सभी थानों, सभी पंचायत, पंचायत समितियां, जीविका स्वयं सहायता समूहों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। इस कार्यक्रम में लोग अपने घरों पर झंडोत्तोलन करेंगे।
कोट हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है। सभी 160 पंचायतों के 2142 वार्डों में झंडोत्तोलन की योजना है। सभी बीडीओ को इससे संबंधित पत्र भेजा जा रहा है ताकि वे कार्यक्रम की सफलता को लेकर तैयारी कर सके। -मनोहर कुमार साहू, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, मधेपुरा