केंद्र की नीतियों के खिलाफ जाप कार्यकर्ताओं ने दिया धरना



जागरण संवाददाता, मधेपुरा : देश में बढ़ती महंगाई व केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना सहित हाल के दिनों में खाद्य सामग्री में लगाई गई जीएसटी के विरोध में जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के राज्यव्यापी आह्वान पर जाप जिलाध्यक्ष मोहन मंडल की अध्यक्षता में पार्टी कार्यकर्ताओं ने शहर के कला भवन के समीप धरना दिया। मौके पर जाप जिलाध्यक्ष मोहन मंडल ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकारों ने जनता जनता की परवाह किए बिना आंख बंदकर मनमाने तरीके से फैसले ले रही है। प्रदेश महासचिव रामकुमार यादव व क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अजिर बिहारी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने जनता को महंगाई से राहत दिलाने का वादा कर सत्ता में आई थी। सरकार ने महंगाई घटाने के बदले दिन प्रति दिन बढ़ाने का काम कर रही है। युवा जिलाध्यक्ष गोपी कृष्ण उर्फ वीडियो यादव व महिला नेत्री नूतन सिंह ने कहा कि देश की आर्थिक हालत लगातार बिगड़ती जा रही है। युवा शक्ति जिलाध्यक्ष रामचन्द्र यदुवंशी व महिला जिलाध्यक्ष कला क्रांति ने कहा कि भारत की सेना देश का अभिमान है, जिसने जान जोखिम में डाल देश को दुश्मनों से सुरक्षित रखा है। परंतु एक नेशन एक पेंशन की बात करने वाली सरकार ने अग्निवीर योजना लाकर सेना के मनोबल को तोड़ने का काम किया है। प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल अनल एवं कार्यलय सचिव देवाशीष पासवान ने कहा कि बिहार में निजी कंपनियों के माध्यम से विद्युत उपभोक्ताओं को प्रीपेड बिजली मीटर लगाकर सरकार जनता का दोहन करने का काम कर रही है। युवा शक्ति प्रखंड अध्यक्ष राहुल कुमार व युवा प्रवक्ता रविद्र यादव ने कहा कि महंगाई के खिलाफ जन अधिकार पार्टी अपना विरोध दर्ज कराने और देश व प्रदेश की बहरी सरकार को जनता के दुख-दर्द से अवगत कराने के लिए धरना देने का काम कर रही है। मौके पर रविद्र यादव, कार्यकारी जिलाध्यक्ष बीके आर्यन, गोपाल जायसवाल, उमेश यादव, अब्दुल कलाम, बिलटू यादव, मु. सहादत, राजेश,रणधीर कुमार, प्रवीण कुमार पप्पू मौजूद थे।

अन्य समाचार