जागरण संवाददाता, जहानाबाद:
सरकार द्वारा किसानों को कम खर्च पर पैक्स के माध्यम से किसानी कार्य में सहयोग को लेकर विभिन्न प्रकार के कृषि संयंत्र उपलब्ध कराए गए हैं। किसान संयंत्र के माध्यम से निर्धारित दर देकर किसानी कार्य कर सकते हैं। जिले के 20 पैक्सों में ट्रैक्टर, रोटा बेटर, कल्टी वेटर, मल्टी क्राप थ्रेरसर के अलावा कई यंत्र है। समिति को 50 प्रतिशत अनुदान पर बैंक द्वारा ऋण के माध्यम से संयंत्र दिया गया है। कार्यकारिणी के सदस्य द्वारा दर निर्धारित करने का प्रविधान लागू किया गया है। इतना ही नहीं निर्धारित दर को समिति के बोर्ड पर चस्पा करना जरूरी है। विभाग द्वारा यह भी निर्देश जारी किया गया है कि जिस किसान द्वारा पहले आवेदन दिया जाएगा उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। संयंत्र के माध्यम से प्राप्त आय से बैंक का ऋण अदाएगी की जाती है। काको प्रखंड के सइस्ताबाद के किसान रामईश्वर सिंह, सोहन यादव, प्रभु पासवान,कल्पा के किसान रामतवक्या सिंह, मुरारी प्रसाद सहित कई किसानों ने बताया कि संयंत्र के माध्यम से कम कीमत पर किसानी कार्य कराया जाता है। हालांकि किसान की संख्या अधिक होने पर कभी कभी समस्या उत्पन्न हो जाती है। वैसी स्थिति में प्राइवेट वाहन से ही कार्य कराना पड़ता है।
सहकारिता पदाधिकारी बाबू राजा ने बताया कि सरकार का उद्देश्य है कि किसानों को कम कीमत पर संयंत्र उपलब्ध कराया जाए। यदि समिति द्वारा इस कार्य में लापरवाही बरती जाएगी तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। बीसीओ को इस कार्य का मानिटरिग करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि यदि आपके मांग के अनुसार संयंत्र नहीं उपलब्ध कराया जाता है तो उसकी शिकायत कार्यालय या बीसीओ से कर सकते हैं। किस प्रखंड के किस समिति में उपलब्ध है कृषि संयंत्र
प्रखंड पैक्स
मोदनगंज- सइस्ताबाद
जहानाबाद- कल्पा, सेवनन
काको- पूर्वी काको, बढ़ौना, नेरथुआ
हुलासगंज- चीरी, मुरगांव,कोकरसा,दवथू
मखदुमपुर- कोहरा, मकरपुर,रामपुर,मंझोस
रतनी फरीदपुर- नारायणपुर, नोआवां
घोसी- साहो विगहा,अहिसा, उबेर