संवाद सूत्र, पुरैनी (मधेपुरा)। प्रखंड के बंशगोपाल पंचायत के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय चटनमा, गणेशपुर पंचायत के डुमरैल स्थित पंचायत सरकार भवन व दुर्गापुर पंचायत के पंचायत सरकार भवन में कृषि विभाग के द्वारा किसान चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में किसानों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कृषि विभाग के विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। प्रखंड कृषि पदाधिकारी ओमप्रकाश यादव ने कहा कि किसी भी संदेश को लोगों तक पहुंचाने के लिए नाटक की सहायता से सरल हो जाता है। इसके लिए विभाग के द्वारा लगातार सभी पंचायतों में चौपाल का आयोजन कर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किसानों को जानकारी दी जा रही है। बीएओ ने किसानों को सूक्ष्म सिचाई योजना के तहत ड्रीप मिनी स्प्रिंकलर के माध्यम से केला, पपीता, आम, लीची व मशरूम की खेती करने को प्रेरित किया गया। वहीं पशुपालन, मधुमक्खी पालन, जैविक खाद से मशरूम की खेती, किसान सम्मान पुरस्कार योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देकर इसका लाभ लेने को कहा। इस दौरान उन्होंने बताया कि सूक्ष्म सिचाई पद्धति के इस्तेमाल से खर्च घटेगी व पैदावार बढ़ेगी। साथ ही बेरोजगारी दूर करने के लिए युवाओं को कृषि उपकरण बनाने के बारे में बताया। इसके अलावा रसायनिक खाद की जगह जैविक खाद का प्रयोग करने, खेतों में पराली जलाने से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी। ससमय फसलों की सिचाई करने, समय-समय पर मिट्टी जांच कराते रहने, पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण करने व पारंपरिक खेती की जगह उत्तम प्रभेद का बीज आधारित अनुशंसित खेती करने के बारे में जानकारी देकर इस पद्धति को अपनाने को कहा। उन्होंने बताया कि मिट्टी जांच कर खेती करने से सही मात्रा में उर्वरक व सिचाई के बारे में जानकारी मिलती है। इससे कम लागत में फसलों की पैदावार में बढ़ोतरी होगी। चौपाल में नुक्कड़ नाटक दल में शामिल कुमारी प्रिया श्रीवास्तव, सत्येंद्र राम, अनुज कुमार, अमित कुमार, सोगेंद्र यादव, हरेराम शर्मा सहित अन्य कलाकारों ने नाटक के माध्यम से किसानों को जागरूक किया। मौके पर तकनीकी सहायक प्रबंधक गिरीश नंदन कुमार, कृषि समन्वयक अवधेश कुमार व मुकेश कुमार, किसान सलाहकार जयकुमार ज्योति, सनोज कुमार, वकील शर्मा, बंशगोपाल पंचायत के मुखिया रेखा देवी, मुखिया प्रतिनिधि ललन मंडल, गणेशपुर मुखिया मु.वाजिद, पंसस पवन गोस्वामी, दुर्गापुर के मुखिया दिनेश शर्मा सहित अन्य मौजूद थे।