मतबलबा एवं पलसा बुजूर्ग गांव की विभाग ने बंद की बिजली आपूर्ति सेवा

संवाद सूत्र, अलीगंज (जमुई) : मतबलबा एवं पलसा बुजूर्ग गांव की रविवार की देर शाम से विभाग ने बिजली आपूर्ति सेवा बंद कर दिया है। जिससे ग्रामीण पेयजल के लिए त्राहिमाम हैं। ग्रामीण उमेश यादव, मु. मंगरू, राजकुमार पासवान, राजकुमार राम, शंभु यादव, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर चौधरी, बालेश्वर चौधरी, जीतन मांझी, भरोसी मांझी, अनिल मांझी, रंजन पासवान सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि दो दिनों से बिजली विभाग के अधिकारी द्वारा मतबलबा एवं पलसा बुजूर्ग गांव में बिजली आपूर्ति सेवा बंद कर दी गई है। जिससे पेयजल संकट गहरा गया है और लालटेन युग में जीने को विवश हो गये हैं। सरिता देवी, काली देवी, रजनी कुमारी, संगीता देवी आदि ने बताया कि बिजली अचानक काट दिये जाने से पूरा गांव अंधकारमय हो गया है। बिजली नही रहने से सबसे ज्यादा पानी के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है। दो किलोमीटर की दूरी पर तय कर बगल के गांव से ग्रामीण ठेला एवं साइकिल से पीने का पानी ला रहे हैं। अचानक दोनों गांव में बिजली काट दिए जाने से पेयजल एवं छात्र-छात्राओंके पठन-पाठन पर काफी गहरा प्रभाव पड़ता दिख रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पहले प्रवीण नामक युवक बिजली मिस्त्री बताकर घरों में मीटर चेक कर राशि लेकर दो दिन बाद रसीद देने की बात कहकर चंपत हो गया। जिसके कारण ग्रामीण उसके झांसे में आकर बिजली बिल नहीं दिया। अचानक एक बार ज्यादा राशि देने में असमर्थ है। बिजली काट दिए जाने से दोनों गांव में अंधेरा छा गया है। बिजली नहीं रहने से पेयजल संकट गहरा गया है। विद्युत विभाग के सहायक अभियंता आलोक कुमार ने बताया कि मतबलबा एवं पलसा बुजूर्ग गांव में लगभग 350 उपभोक्ता है और मात्र 15-16 उपभोक्ताओं द्वारा बिल जमा किया जाता है। बार-बार आग्रह के बाद भी अधिकांश उपभोक्ता द्वारा बिजली बिल भुगतान नहीं किया जा रहा था। इसलिए दोनों गांव में बिजली काट दी गई है।


अन्य समाचार