संवाद सूत्र, शंकरपुर (मधेपुरा)। विद्युत चोरी के विरूद्ध चार लोगों के खिलाफ आवेदन देकर शंकरपुर थाना में मामला दर्ज कराया है। जेई रवि रौशन कुमार ने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए टीम गठित कर छापेमारी किया गया।
टीम में लाइनमैन सुभाष कुमार, राहुल कुमार, श्रवण, कुंदन, मुन्ना पासवान व सुमित शामिल है। छापेमारी के दौरान देखा रामपुर लाही निवासी बलदेव यादव का लाइन डिस्कनेक्ट रहने के बावजूद बकाया राशि जमा किए बिना आरसीटीसी का सीधे एलटी लाइन में टोका फंसाकर विद्युत ऊर्जा की चोरी किया जा रहा था। इससे नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को 7,394 की राशि की क्षति का अनुमान है। वहीं गुरुदेव ऋषिदेव सीधे एलटी लाइन पासकर चोरी किया जा रहा था। इसमें 31,514 रुपये क्षति का अनुमान है। वार्ड तीन में हरिनंदन यादव विद्युत ऊर्जा चोरी कर कंपनी को 22,393 की राशि की क्षति पहुंचाया है। रामदेव यादव के घरेलू परिसर में सीधे एलटी लाइन टोका फंसाकर विद्युत ऊर्जा की चोरी किया जा रहा था। इससे कंपनी को 14,871 की राशि की क्षति हुई। सुभाष ऋषिदेव ने सीधे एलटी लाइन से विद्युत ऊर्जा की चोरी कर रहा था। इससे नार्थ पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को 8,605 की राजस्व की क्षति हुई है। रामपुर लाही पंचायत के निवासी सह जदयू अनुसूचित प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष नंदन कुमार ने बिजली विभाग के जेई पर बिजली मीटर लगाने के मोटी रकम उगाही करने का आरोप लगाया हैं। इस बावत पीड़ित रंजीत ऋषिदेव सुनील ऋषिदेव, राजो ऋषिदेव, सुनील ऋषिदेव, संजय सरदार, गीता देवी, रंजीत ऋषिदेव ने आवेदन में कहा कि हम लोग ग्राम पंचायत रामपुर लाही पंचायत का निवासी हैं। बिजली बोर्ड के नाम पर बिजली विभाग के जेई रवि रौशन कुमार ने दो माह पूर्व मीटर के लिए प्रति व्यक्ति तीन हजार रुपया लिया। लेकिन अभी तक मीटर नहीं लगाया है। हम लोग जब बोलते हैं तो उनके कर्मी के द्वारा गाली गलौज करने लगते हैं। गीता देवी, गुरुदेव ऋषिदेव, खुशबू देवी, सुशीला देवी, चंदा देवी, उपेंद्र सरदार ने बताया कि हमलोगों का तार उतार लिया। उल्टे थाना में लिखित आवेदन देकर केस दर्ज कर दिया। विद्युत विभाग के जेई रवि रोशन कुमार ने बताया कि बिजली चोरी के संबंधित छापेमारी किया गया था। इसमें विद्युत ऊर्जा चोरी करते पकड़ा गया था। उससे संबंधित थाना में केस दर्ज कराया गया है। सभी आरोप बिल्कुल बेबुनियाद है। थानाध्यक्ष सियावर मंडल ने बताया कि जेई के आवेदन पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं कुछ ग्रामीणों का भी आवेदन मिला है। जांच किया जा रहा है।