संवाद सूत्र, थावे (गोपालगंज) : थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर गवंदरी मुख्य सड़क वा गवंदरी गांव के समीप शुक्रवार की रात दो बाइकों के बीच हुई जोरदार टक्कर में बाइक सवार कुरियर सर्विस में कार्य करने वाले एक युवक की मौत हो गई। घटना सूचना मिलते ही स्वजन का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया।
बताया जाता है की रामचंद्रपुर गांव निवासी जयनाथ गोस्वामी के पुत्र रवि कुमार गोस्वामी मीरगंज शहर में कुरियर सर्विस में डिलिवरी ब्वाय का काम करते थे। इस दौरान वे मीरगंज से अपने घर हर रोज-आते जाते थे। शुक्रवार की रात वे अपना काम निपटाने के बाद बाइक से घर लौट रहे थे। इसी बीच अभी बाइक सवार युवक गवदरी गांव के समीप पहुंचे ही थे कि नहर पर सामने से आ रही दूसरी बाइक से उनकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। जिससे युवक रवि कुमार गोस्वामी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है। जानकारी के अनुसार रवि कुमार चार भाई व पांच बहनों में दूसरे स्थान नंबर थे। उनके पिता थावे में एक छोटी सी दुकान चलाकर अपने घर के सदस्यों का भरण पोषण करते है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करने में जुट गई है। हादसे में क्षतिग्रस्त हुई बाइक को पुलिस ने जब्त कर लिया है।