संवाद सूत्र,पुरैनी (मधेपुरा) : अनियमित विद्युत आपूर्ति प्रखंड क्षेत्र के उपभोक्ताओं का वोल्टेज बढ़ा रहा है। गर्मी में लोग लगातार विद्युत समस्या से जूझ रहे हैं। अनियमित विद्युत आपूर्ति उपभोक्ताओं के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। विभाग भले ही पर्याप्त विद्युत आपूर्ति का दावा कर रही है। लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। बिजली की आंख-मिचौली से भीषण गर्मी में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कभी पावर फेल तो कभी फाल्ट सहित सटडाउन की समस्या के कारण जहां मुख्यालय में अनियमित रूप से विद्युत की आपूर्ति की जा रही है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में पावर फेल व लोकल फाल्ट का बहाना बनाकर 10 से 12 घंटे तक बिजली की कटौती की जा रही है। उपभोक्ताओं का कहना है कि औराय में विद्युत शक्ति केंद्र की स्थापना के बाद सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त कर ली गई है तो फिर हल्की आंधी-बारिश में यह समस्या क्यों उत्पन्न हो रही है। बिजली गुल होने पर अक्सर विभाग के कर्मी पावर फेल, फाल्ट व सटडाउन का हवाला देते हैं। मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में अक्सर दिन में बिजली बाधित रहने से जहां लोगों के मोटर नहीं चलने से पानी के किल्लत का भी सामना करना पड़ रहा है। वहीं बिजली आधारित छोटे-मोटे उद्योग प्रिटिग मशीन, आटा-चक्की, वेल्डिग वर्क शाप सहित कैफे के अलावा कई अन्य प्रतिष्ठान के संचालकों को काफी परेशानी हो रही है। जबकि रात के समय बिजली गुल रहने से लोग इस गर्मी में रतजगा करने को विवश हो रहे हैं। विद्युत आपूर्ति के वर्तमान स्थिति के कारण उपभोक्ताओं का आक्रोश दिनानुदीन बढ़ता ही जा रहा है।ग्रामीणों ने विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को सु²ढ़ करने की मांग विभागीय पदाधिकारी से की है।