बम भोले के नारों से गूंजेगा सुल्तानगंज से लेकर देवघर का कांवरिया पथ, डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद आज 14 जुलाई को सुल्तानगंज में करेंगे उद्घाटन।

14 Jul, 2022 07:08 AM | Saroj Kumar 1160

श्रावणी मेला 2022 की शुरुआत गुरुवार से होने जा रही है। बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद द्वारा इस मेले का उद्घाटन गुरुवार को भागलपुर के सुल्तानगंज में किया जायेगा। 



श्रावणी मेला के दौरान कांवरिया सुल्तानगंज के अजगैवीनाथ धाम से गंगा जल भरकर कांवर लेकर झारखंड के देवघर स्थित बाबा बैधनाथ का जलाभिषेक करते है। बाबा बैधनाथ में लोगो की अपार श्रद्धा है, सावन के महीने में बाबा बैधनाथ के दर्शन करने रोजाना लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते है और अपनी मन्नते पूरी करते है। इस बार बिहार और झारखण्ड सरकार द्वारा सुल्तानगंज से देवघर तक कच्चा कांवरिया पथ बनाया गया है। उस पर गंगा की बालू बिछाई गई है। पैदल चलने वाले कांवरियों को कोई तकलीफ न हो, इसके लिए बालू पर नियमित रूप से पानी का छिड़काव किया जाएगा। 


https://www.hindustansearch.com/about/in-auspicious-coincidence-the-holy-month-will-start-to-please-bholenath-there-will-be-four-mondays/38


कोरोना काल के बाद इस बार दो साल के अंतराल के बाद कांवरिये बम भोले के नारे लगाते हुए सुल्तानगंज से गंगा जल लेकर देवघर स्थित बाबा धाम जाएंगे। पत्रकारों से बात करते हुए डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि श्रावणी मेले के उद्घाटन समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मेला लगातार एक महीने तक चलेगा। कांवरियो को कोई असुबिधा ना हो इसके लिए पथ की नियमित निगरानी और मेंटेनेंस किया जाएगा, सड़को पर बालू डाले जायेंगे और उनपर नियमित अंतराल पर पानी का छिरकाव किया जायेगा। कांवरियो के लिए पीएचईडी और नगर परिषद के द्वारा पेयजल की व्यवस्था की गई है और उनके सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए है। असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए मेला स्थल पर जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। 


श्रावणी मेला के उद्घाटन कार्यक्रम में गुरुवार को बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय बतौर अध्यक्ष शामिल होंगे। वहीं, पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद, उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी, कला एवं संस्कृति मंत्री आलोक रंजन शामिल होंगे। जिला प्रशासन ने इसे लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं। उद्घाटन कार्यक्रम सुल्तानगंज के नमामि गंगे घाट पर शाम 4 बजे से शुरू होगा। 


https://www.hindustansearch.com/about/lord-shiva-leaves-kailash-in-sawan-and-resides-on-earth-know-where-is-the-abode-of-shiva-on-earth-in-sawan/37


इनके अलावा बांका सांसद गिरधारी यादव, भागलपुर सांसद, अजय कुमार मंडल, जमुई सांसद चिराग पासवान, विधायक नरेंद्र कुमार नीरज, अजीत शर्मा, ललित नारायण मंडल, कुमार शैलेंद्र, ललन कुमार, पवन यादव, अली अशरफ सिद्दिकी, राजीव कुमार सिंह, एमलएसी एनके यादव, संजीव कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह, संजय सिंह समेत अन्य नेता शामिल होंगे।

अन्य समाचार