छिनतई का सामान पुलिस ने किया बरामद



संवाद सूत्र, शंकरपुर (मधेपुरा): प्रखंड की मौरा कवियाही पंचायत के मौरा रामनगर में बीते चार जुलाई को सिमराही के कैमरा मैन रोशन कुमार से हथियार के बल पर चार नकाबपोश बदमाशों ने ड्रोन कैमरा, कैमरा, बाइक व मोबाइल छीन लिया था। इसको लेकर थाने में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया गया था। उक्त मामले में पुलिस ने कुछ सामान को बरामद कर लिया है। इसको लेकर थानाध्यक्ष सियावर मंडल ने बताया कि घटना के बाद टीम गठित कर लूटे सामान की बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी। इस क्रम में स्थानीय थाने के सोनवर्षा पंचायत स्थित डीएसपी टोला के मु. सफीक के पुत्र एहसान उर्फ गुड्डू के घर से ड्रोन कैमरा बरामद किया गया। बेहरारी पंचायत के कोल्हुआ वार्ड सात निवासी मु. जैनुल के पुत्र मु. सलीम के घर से वीडियो कैमरा बरामद किया गया है। घटना में शामिल अपराधी की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावे बाइक एवं मोबाइल की बरामदगी एवं शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।


अन्य समाचार