संवाद सूत्र, कुमारखंड (मधेपुरा): प्रखंड क्षेत्र में लगातार बिजली की अनियमित कटौती के कारण लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है। विद्युत विभाग द्वारा लगातार कुछ मिनटों के अंतराल में बिजली काट दिए जाने के कारण इससे संबंधित कार्य भी प्रभावित होते हैं। इसको लेकर विभाग में शिकायत करने पर कभी मरम्मत कार्य करने तो कभी पोल लगाने की बात कह कर बिजली काट ली जाती है। रविवार को दोपहर तीन बजे से बिजली की कटौती ने लोगों को काफी परेशान किया।
इसको लेकर ग्रामीणों ने बताया कि विभाग द्वारा लगातार बिजली काटे जाने के कारण गर्मी में काफी मुश्किल हो गया है। साथ ही इससे संबंधित कार्य पर भी इसका असर पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि रविवार को बिजली काटे जाने को लेकर शिकायत करने पर विभाग के द्वारा प्रखंड के 33 केवी लाइन मिस करने की बात कही गई। उसके कुछ समय के बाद विद्युत आपूर्ति बहाल तो की गई लेकिन पुन: आधे घंटे के बाद बिजली काट ली गई। इसके बाद लगातार विभाग से बिजली आपूर्ति की बात कहे जाने पर मुरलीगंज-मधेपुरा के 33 केवी लाइन मिस करने की बात कही गई है। ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन इसी प्रकार से विद्युत आपूर्ति ठप कर नए-नए बहाने बता दिए जाते हैं। इस वजह से घर का काम, बच्चों की पढ़ाई, इलेक्ट्रॉनिक संबंधी काम पर बुरा असर पड़ रहा है। बिजली कटौती की अनियमितता को जल्द दूर नहीं किए जाने पर विभाग के खिलाफ चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा। वहीं इसको लेकर विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से की जा रही है। तकनीकी खराबी के कारण इंसुलेचर पंक्चर होने व तार टूट जाने के बाद मरम्मत कार्य के लिए ही बिजली काटी जाती है।