पालीथिन पर प्रतिबंध से कुम्हारों में जगी उम्मीद

टाप लगाएं

---------
- चक्की निकाल करने लगे साफ-सफाई
- विमुख हुए युवा पीढ़ी को सिखा रहे चाक चलाना
- रोजगार के पड़ गए थे लाले, पूजा के बर्तन पर सिमट गई थी आय
फोटो 11 जमुई-1
संवाद सहयोगी, जमुई : तेजी से घूमते पहिए पर मिट्टी से सने हाथ से तरह-तरह की मिट्टी के बर्तन गढ़ते देखने का मौका युवा पीढ़ी को बहुत कम ही मिला होगा। इंटरनेट मीडिया पर मिट्टी के बर्तन पर नक्काशी देखकर युवा पीढ़ी वाह-वाह कर उठती है, लेकिन कुछ दशक पूर्व तक ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसी नक्काशी करते कुम्हार का दिखना आम था। इन्हें काम से फुर्सत नहीं मिलती थी। बाजारों में पालीथिन की उपलब्धता ने इस कारीगरी को ही समाप्त कर दिया। अब तो कुम्हार समाज की नई पीढ़ी भी चाक घुमाने और मिट्टी के सामान तैयार करने दूर हो गए हैं। पर्यावरण और सेहत के लिए हानिकारक पालीथिन पर प्रतिबंध लगने के बाद कुम्हार में चाक की गति तेज होने से रोजगार के अवसर बढ़ने की उम्मीद जगी है। कुम्हार अपनी चक्की निकाल साफ-सफाई में जुट गए हैं। उम्मीद है कि एकबार फिर शादी ब्याह में मिट्टी के गिलास और मिठाई की दुकानों में मिट्टी के बर्तन की मांग बढ़ेगी। पहले मिट्टी के बर्तन में रसगुल्ले दुकानों से घर ले जाया करते थे। कई बुजुर्जों ने भी कहा कि पालीथिन का विकल्प ढूंढने का बहाना करने वाले युवा अपने माता पिता से पूछ लें, उन्हें विकल्प मिल जाएगा। बुजुर्गों ने बताया कि हमारे जमाने में भी मिठाई थी। दुकानदार मिट्टी के बर्तन में देते थे। मलयपुर निवासी कुम्हार कृष्णा पंडित, मसूदन पंडित, मुकेश पंडित, सीताराम पंडित ने बताया कि चाक को जांच परख कर तैयार कर लिए हैं। पालीथिन ने हमलोगों के पेट पर लात मार दिया है। हमलोगों का रोजगार छिन गया। अभी पूजा-पाठ में सीमित संख्या में मिट्टी बर्तन का उपयोग होता है। बताया कि पहले हमें सांस लेने की फुर्सत नहीं मिलती थी। लगन के दिनों में शादी-ब्याह में पानी पीने के लिए गिलास बनाते थे। मिठाई दुकान के लिए पाव किलो, आधा किलो, दो किलो का बर्तन बनाते थे। मिट्टी को आटा की तरह बढि़या से गूथा जाता था। बर्तन बनने के बाद उसे आग में अच्छी तरह पकाया जाता था। यह सब आसान नहीं है। इसके लिए अनुभव होना चाहिए। फिलहाल युवा पीढ़ी को इसका अनुभव नहीं है। अब पालीथिन पर प्रतिबंध लगने के बाद मिट्टी के बर्तन की मांग बढ़ेगी तब युवा पीढ़ी भी अपने पारंपरिक रोजगार से जुड़ जाएंगे।

अन्य समाचार