दिव्यांगों की जांच कर दिए जाएंगे प्रमाण पत्र



संवाद सूत्र, पुरैनी (मधेपुरा): सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को आयोजित होने वाले दिव्यांग्यता शिविर का आयोजन अब मंगलवार को किया जाएगा।
विभाग के नए निर्देश के अनुसार अब सोमवार की जगह मंगलवार को दिव्यांगता शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में तीन से 18 वर्ष तक के ड्राप आउट व अनामांकित दिव्यांग बच्चों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे। इसके लिए जिला स्तर से चिकित्सकों की टीम का गठन किया गया है। आयोजित होने वाले शिविर को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को दिव्यांगता जांच सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। शिविर में प्रखंड क्षेत्र के दिव्यांग बच्चों के साथ संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक, वरीय शिक्षक सहित समावेशी संसाधन शिक्षकों को भी उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है। इस बाबत समावेशी संसाधन शिक्षक मृत्युंजय प्रजापति ने बताया कि दिव्यांगता प्रमाण पत्र से वंचित या प्रमाण पत्र नवीकरण कराने वाले दिव्यांग बच्चों के प्रमाणीकरण का कार्य बीआरसी में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सोमवार की जगह अब मंगलवार को सीएचसी में आयोजित होने वाले शिविर में सदर अस्पताल में पदस्थापित हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. मनोज कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डा. फुल कुमार एवं स्थानीय प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. विनय कृष्ण प्रसाद के द्वारा मंगलवार को सुबह 9:30 बजे से शिविर में दिव्यांगों की जांच की जाएगी।

अन्य समाचार