शहर से लेकर गांव तक घंटों बिजली गुल, उपभोक्ता परेशान

मधुबनी । जिला में एक सप्ताह से भीषण गर्मी एवं तेज धूप से लोग परेशान है। इस भीषण गर्मी में शहर से लेकर गांव तक घंटों बिजली गुल रही। शहरों में तीन से चार घंटे तो ग्रामीण इलाकों में पांच से छह घंटे तक कटौती हो रही है। भीषण गर्मी में बिजली कटौती होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। ग्रामीण इलाकों में कम विद्युत आपूर्ति मिलने के कारण रोटेशन पर विद्युत की आपूर्ति की जाती है। लोड शेडिग के बीच ग्रामीण इलाकों में जहां पांच से छह घंटे तक बिजली गुल रहती है। वहीं शहरी इलाकों में लोकल फोल्ट को लेकर तीन से चार घंटे की बिजली गुल रहती है। शहरी क्षेत्र को फुल लोड बिजली मिलने के बाद भी हर दिन लोकल फाल्ट के कारण शहर के तिरहुत कालोनी, विनोदानंद झा कालोनी, आर्दश नगर, भवानीनगर कालोनी, महराजगंज सहित कालोनी में बिजली बाधित होती है। सबसे अधिक समस्या गर्मी में ट्रांसफार्मर का फ्यूज उड़ने से होता है। तेज धूप के साथ गर्मी बढ़ते ही उपभोक्ताओं की परेशानी और तेज बिजली ट्रिपिग की समस्या भी कर दिया है। दिन की तुलना में रात में ट्रिपिग की समस्या अधिक होती रही। दिन रात मिलाकर बिजली की आवाजाही से लोग परेशान रहे। बार-बार फ्यूज के उड़ने से लोग अंधेरे में रहने को विवश रहे। शहरी क्षेत्र में 12 मेगावाट की बिजली की आवश्यकता है जो पूरा मिल रही है। फ्यूज व केबल खराब होने पर उसे जोड़ने के लिए पूरे फीडर की बिजली बाधित करनी पड़ती है। बिजली एसडीओ राकेश रंजन ने बताया कि शहर को जरूरत के अनुसार 12 मेगावाट बिजली मिल रही है।


अन्य समाचार