मत्स्यजीवी सहयोग समिति के अध्यक्ष के छोड़ अन्य सभी सदस्य होंगे निर्विरोध

संवाद सूत्र, पुरैनी (मधेपुरा) : पुरैनी प्रखंड में मत्स्यजीवी सहयोग समिति के होने वाले चुनाव में अध्यक्ष पद को छोड़ शेष 12 सदस्यों के निर्विरोध होने की संभावना है। यहां सभी 13 पदों के लिए 19 जुलाई को होने वाले चुनाव के मद्देनजर मंत्री व प्रबंधकारिणी के 11 सदस्य पदों के लिए एक-एक अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है। अध्यक्ष पद के लिए दो अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है। नाम वापसी के दिन एक अभ्यर्थी द्वारा नाम वापस नहीं लेने की स्थिति में अध्यक्ष पद के लिए जहां चुनाव कराया जाएगा। वहीं मंत्री सहित प्रबंधकारिणी के सभी 11 सदस्य के निर्विरोध निर्वाचित होने की संभावना है। उप निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि मत्स्यजीवी सहयोग समिति के अध्यक्ष के एक पद के लिए निवर्तमान अध्यक्ष दिनेश सहनी व निवर्तमान सदस्य भूषण चौधरी ने नामांकन दाखिल किया है। वहीं मंत्री के एक पद के लिए निवर्तमान मंत्री कपिलदेव सिंह व प्रबंधकारिणी के 11 सदस्य के लिए निवर्तमान सदस्य टुनाय चौधरी, नविता देवी, काला देवी, कविता देवी के अलावा अनिल सिंह, श्याम सिंह, डोमी सहनी, नीरज कुमार, दिनेश सिंह, ललिता देवी प्रथम व ललिता देवी द्वितीय ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है। उन्होंने बताया कि दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की संवीक्षा शुक्रवार को व 12 जुलाई को नाम वापसी व चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे। सभी पर्चे वैद्य पाये जाने पर मंत्री व प्रबंधकारिणी के 11 सदस्यों को निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा की जाएगी। जबकि अध्यक्ष के एक पद के लिए आगामी 19 जुलाई को प्रखंड कार्यालय परिसर में कुल 897 मतदाताओं द्वारा मतदान किया जाएगा। साथ ही मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के उपरांत उसी दिन संध्या में मतों की गिनती की जाएगी। नामांकन के अंतिम दिन मौके पर जनसेवक सुरेंद्र प्रसाद व नामांकन प्रक्रिया के लिए प्रतिनियुक्त शिक्षक श्याम राम व मुकेश कुमार उपस्थित थे।


अन्य समाचार