मधुबनी । जिले अंतर्गत विभिन्न आरटीपीएस कार्यालयों में तीन वर्षों या इससे अधिक अवधि तक जमे 88 कार्यपालक सहायकों को तबादला कर दिया गया है। स्थानांतरित किए गए कार्यपालक सहायकों को आदेश निर्गत तिथि से एक सप्ताह के अंदर नवपदस्थापित कार्यालय में योगदान देने का आदेश दिया गया है। आदेश का ससमय अनुपालन नहीं करने वाले कार्यपालक सहायकों का संविदा रद करने की कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में जिलाधिकारी अरविद कुमार वर्मा ने स्थानांतरण-पदस्थापन आदेश जारी कर दिया है।
------------------------------------
आरटीपीएस कार्यालयों के इन कार्यपालक सहायकों को हुआ तबादला : कार्यपालक सहायक संजय कुमार चौधरी को जिला आरटीपीएस से बाबूबरही, मनीषा कुमारी को खजौली से बेनीपट्टी (प्रतिनियुक्त-जिला विधि शाखा), राकेश कुमार पासवान को सदर अनुमंडल से रहिका, अविनाश कुमार झा, फकीर कुमार मंडल, बंकर चौपाल, अजय कुमार दत्ता व जयमन्त कुमार चौधरी को जयनगर से क्रमश: झंझारपुर अनुमंडल, खजौली, मधेपुर, बासोपट्टी व मधेपुर,
राकेश कुमार, प्रशांत कुमार कर्ण, विकास कुमार व राहुल कुमार झा को बाबूबरही से क्रमश: पंडौल, सदर अनुमंडल, राजनगर व खजौली, सुधीर कुमार सिंह, राजीव कुमार मिश्रा, जय प्रकाश यादव व दीपक कुमार साफी को राजनगर से क्रमश. जयनगर, बाबूबरही, पंडौल व बेनीपट्टी अनुमंडल, राजू कुमार कर्ण, विवेकानंद झा, मजहर खान व अजीत कुमार झा को रहिका से क्रमश: कलुआही, बिस्फी, झंझारपुर, बिस्फी, शेखर कुमार, संतोष कुमार दास व मधु कुमारी को खजौली से क्रमश: जयनगर, कलुआही व राजनगर, जय प्रकाश यादव, सचिन कुमार, गुलाम रब्बानी व संजीत कुमार को पंडौल से क्रमश: खजौली, कलुआही, बिस्फी व लखनौर, रमित कुमार, हरेराम महथा व मनीष कुमार साह को कलुआही से क्रमश: राजनगर, हरलाखी, हरलाखी, अजय कुमार पांडेय को बेनीपट्टी अनुमंडल से मधवापुर, अमरजीत कुमार झा, राजू कुमार राय, शिवानी कुमारी, राम पुकार महतो व अल्लाह रक्खे को बेनीपट्टी से क्रमश : बिस्फी, मधवापुर, जयनगर, हरलाखी, हरलाखी, श्याम कुमार रजक, पूर्णचन्द्र राजन, रवि शंकर मंडल व मनोज कुमार को बिस्फी से क्रमश: रहिका, पंडौल, अंधराठाढ़ी व मधवापुर, संजय कुमार, आलोक कुमार, संजीव कुमार व सुरेन्द्र कुमार सुमन को हरलाखी से क्रमश: लदनियां, बेनीपट्टी, बेनीपट्टी व जयनगर अनुमंडल, अशोक कुमार सदा, विकास कुमार मल्लिक व साकेत कुमार सिंह को मधवापुर से क्रमश: बेनीपट्टी, बेनीपट्टी व बासोपट्टी, संजय कुमार कर्ण को जयनगर अनुमंडल से स्थानांतरित कर लदनियां प्रखंड में पदस्थापित किया गया है। उक्त कार्यपालक सहायकों सहित आरटीपीएस कार्यालयों के कुल 88 कार्यपालक सहायकों का स्थानांतरण-पदस्थापन किया गया है।
--------------------------------------------------