संवाद सूत्र, आलमनगर (मधेपुरा): प्रखंड की आलमनगर दक्षिणी पंचायत स्थित छोटी फटोरिया में पूर्व सरपंच सहित सात लोगों के घर में शनिवार की देर रात चोरों ने सेंधमारी कर हजारों की चोरी कर ली।
जानकारी के अनुसार, शनिवार की रात चोरों ने पंचायत के पूर्व सरपंच रघुवीर मंडल के यहां से जेवरात व 20 हजार नगदी सहित एक लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली। चोरी के बाद चोरों ने पूर्व सरपंच के घर को बाहर से कुंडी लगाकर फरार हो गए। इसके अलावा महेश्वर सिंह के यहां से एक मोबाइल, हीरा लाल मिस्त्री के घर से बक्सा तोड़कर कीमती सामान, गोरी मेहता के यहां भी बक्सा तोड़कर कीमती सामान की चोरी कर ली। रात में चोरों ने इसके अलावा पवन ठाकुर के यहां से मोबाइल व 1500 रुपये, डब्लू मंडल के यहां से दो मोबाइल, रंजीत मंडल के यहां से 22 हजार नगद, सिकंदर साह के यहां से एक मोबाइल सहित अन्य सामान की चोरी कर ली। रविवार के सुबह लोग जब सोकर उठे तो उन्हें चोरी के वारदात के बारे में पता चला। चोरी की घटना से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में लगातार हो रही इस प्रकार के वारदात को रोकने के लिए पुलिस को कड़े कदम उठाने की आवश्यकता है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच कर कड़ी कार्रवाई की बात कही है। थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि चोरी की घटना को लेकर आवेदन मिला है। जल्द मामले का पर्दाफाश कर चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा।
सात लोगों के घर में सेंधमारी कर चोरों ने उड़ाया लाखों का सामान यह भी पढ़ें