एक साल से चचेरे भाई से सोना लूटने के लिए रेकी कर रहा था संतोष



जागरण संवाददाता, मधेपुरा : शहर के प्रसिद्ध ज्वेलरी की दुकान न्यू सोनी ज्वेलर्स के प्रोपराइटर पारसमल सोनी से कुरसेला के समीप हाटे बाजरे ट्रेन से सोना लूट का मुख्य साजिशकर्ता उसका चचेरा भाई ही निकला। 25 जून को दो करोड़ रुपये मूल्य का सोना लूट हुई थी। पारसमल सोनी के पिता मदन सोनी ने बताया कि लूट की घटना को अंजाम देने की साजिश उनका भतीजा संतोष सोनी पिछले एक साल वर्ष से रच रहा था। जब-जब पारसमल सोनी जेवरात खरीदने के लिए कोलकाता जाया करता था। वह उसकी रेकी करता था। 25 जून को उसका साजिश कामयाब हो गया। लुटेरों की मदद से पारसमल सनी से दो करोड़ का सोने का लूटवाया। यहीं नहीं वह पारसमल की हत्या करवाने की भी साजिश की थी। लेकिन ट्रेन में भीड़ रहने के कारण वह मंसूबे में सफल नहीं हो सका। लूट की घटना का मामला कटिहार रेल थाने दर्ज होने के बाद पुलिस द्वारा की गई वैज्ञानिक अनुसंधान में उक्त जेवरात लूट कांड का मास्टरमाइंड साजिशकर्ता लूट के शिकार हुए पारसमल सोनी का चचेरा भाई जेटीएस सोनी ज्वेलर्स का मालिक संतोष सोनी को गिरफ्तार कर लिया है। संतोष सोनी को मधेपरा पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर कटिहार रेल पुलिस अपने साथ ले गई है। संतोष सोनी के साथ कटिहार पुलिस उंसके पुत्र को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। सदर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि वरीय पुलिस पदाधिकारी के निदेश पर संतोष सोनी को उसके घर से गिरफ्तार कर कटिहार पुलिस को सौंप दिया। कटिहार पुलिस उसे अपने साथ कटिहार ले गई है।

अन्य समाचार