संवाद सहयोगी, लखीसराय। निकाय चुनाव कब होगा इसको लेकर अब भी संशय बना हुआ है। लेकिन, राज्य निर्वाचन आयोग इसकी तैयारी तेज कर रखा है। राज्य के अलग-अलग निकाय क्षेत्रों में मतदाता सूची को लेकर आयोग ने अलग-अलग शिड्यूल जारी किया है। नगर परिषद लखीसराय में मतदाता सूची को पूरी तरह तैयार कर लिया गया है।
आयोग के अनुसार चार जुलाई को यहां मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। इसके बाद बिना आयोग के आदेशानुसार इस सूची में किसी मतदाता का नाम न जुड़ेगा न हटेगा। उधर आयोग द्वारा वार्ड वार मोबाइल एप के माध्यम से जीआइएस मैपिग कराया जा रहा है। नगर परिषद लखीसराय के कुल 33 और नगर परिषद सूर्यगढ़ा के कुल 26 वार्डों में मैपिग का कार्य जारी है। इसके लिए वार्डवार टीम बनाई गई है। ----
मतदाता सूची में गड़बड़ी की मिली 4,161 शिकायत
नगर परिषद लखीसराय के कुल 33 वार्डों की मतदाता सूची का जब विखंडन कर सूची जारी की गई तो काफी गड़बड़ी सामने आई। शहर के दर्जन भर से अधिक वार्डों के चार हजार 161 लोगों ने आवेदन देकर गड़बड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी। अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार और रिवाइजिग अफसर सह बीडीओ नीरज कुमार रंजन ने सभी आपत्तियों की जांच के बाद उसका निराकरण किया। जिन मतदाताओं का नाम दूसरे वार्डों में दर्ज था उनका नाम उनके वास्तविक वार्डों में अंकित कर सूची को दुरुस्त किया गया। ----
नप लखीसराय में विकास मित्र कर रहे मैपिग कार्य
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष आनंद चौधरी ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी वार्ड अंतर्गत सरकारी भवनों को चिह्नित कर उसका जियो टैग कराया जा रहा है। वैसे भवन जहां पूर्व में मतदान केंद्र रहा हो या भविष्य में मतदान केंद्र बनाया जा सके उन सभी सरकारी भवनों का फोटो के साथ डाटा संग्रह कर मोबाइल एप से भेजा जा रहा है। शहर में इसके लिए छह विकास मित्र को लगाया गया है। सूर्यगढ़ा में बीडीओ ने 26 वार्डों के लिए छह टीम बनाई है।