संवाद सहयोगी, लखीसराय। मृत व्यक्ति के बैंक खाता में सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि जाने पर रोक लगाने को लेकर सरकार ने प्रतिवर्ष जीवन प्रमाणीकरण कराना अनिवार्य कर दिया है। ऐसा नहीं कराने वाले लाभार्थियों का सामाजिक सुरक्षा पेंशन बंद हो जाएगा। लखीसराय जिले में 13,957 सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों की खोज अब भी हो रही है। उक्त लाभुकों ने 30 जून तक जीवन प्रमाणीकरण नहीं कराया। ऐसे में विभाग ने 15 जुलाई तक का समय बढ़ा दिया है। जिले में कुल एक लाख छह हजार 527 सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों में से तय तिथि तक 92,570 का ही जीवन प्रमाणीकरण किया जा सका है।
----
जीवन प्रमाणीकरण कराने का तरीका
सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारी किसी भी वसुधा केंद्र पर अथवा प्रखंड कार्यालय स्थित सामाजिक सुरक्षा के आपरेटर के पास जाकर (इला भारती के पोर्टल पर) अंगूठा लगा कर अथवा आइरिस के माध्यम से जीवन प्रमाणीकरण करा सकते हैं। अंगूठा अथवा आइरिस के माध्यम से जीवन प्रमाणीकरण नहीं होने की स्थिति में संबंधित लाभार्थी पंचायत सचिव के माध्यम से अपना भौतिक सत्यापन करा सकते हैं।
----
जिले में मदवार पेंशनधारियों की संख्या
36,594 मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के लाभार्थी
43,830 इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के लाभार्थी
4,070 इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के लाभार्थी
2,261 इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निश्शक्तता पेंशन योजना के लाभार्थी
8,075 लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थी
36,594 बिहार दिव्यांग पेंशन योजना के लाभार्थी ---
कोट प्रतिवर्ष शत-प्रतिशत सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों का जीवन प्रमाणीकरण कराना अनिवार्य है। जीवन प्रमाणीकरण को लेकर 15 दिसंबर 21 से 31 दिसंबर 21 तक प्रखंड कार्यालय परिसर में पंचायतवार शिविर लगाया गया था। बावजूद लोग उदासीन बने रहे। फिर जीवन प्रमाणीकरण की तिथि 30 जून तक निर्धारित की गई। इस तिथि के बाद भी जिले के 13,957 सामाजिक सुरक्षा के पेंशनधारी जीवन प्रमाणीकरण कराने से वंचित रह गए। इसको लेकर तिथि 15 जुलाई तक बढ़ाई गई है। अविलंब जीवन प्रमाणीकरण करा लें अन्यथा उनकी पेंशन रोक दी जाएगी
अमित विक्रम, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, लखीसराय।