धरा पर खुशहाली के लिए लानी होगी हरियाली : डा. अशोक



संवाद सूत्र, मधेपुरा : जिला मुख्यालय स्थित मधेपुरा कालेज परिसर में सात दिवसीय वन महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कालेज संस्थापक डा. अशोक कुमार ने की।
उन्होंने कहा कि वन महोत्सव भारत सरकार द्वारा पौधारोपण को प्रोत्साहन देने के लिए प्रति वर्ष जुलाई के प्रथम सप्ताह में आयोजित किए जाने वाला एक महोत्सव है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय परिवार हर साल पौधारोपण करती है। साथ ही महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को पौधारोपण के प्रति जागरूक किया जाता है। ताकि पर्यावरण में बढ़ रहे प्रदूषण से निजात पाया जा सके। कार्यक्रम के उद्घाटन करता कालेज प्राचार्य डा. भगवान कुमार मिश्र ने कहा कि आज हमारी प्राथमिकता पौधारोपण व रूप हुए पौधे का संरक्षण करना है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य मधेपुरा इंटर कालेज डा. पूनम कुमारी ने कहा कि वन महोत्सव इस लिए जरूरी है कि लोग पेड़ पौधों के महत्व को समझ सकें। प्रो. मनोज भटनागर ने कहा कि देश को हरा भरा बनाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को पौधा लगाना चाहिए। कार्यक्रम के निवेदक कार्यक्रम पदाधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई की डा. आरती झा ने कहा कि जुलाई के पहले सप्ताह एक से सात जुलाई तक पौधारोपण और वन संरक्षण पर जागरूकता बढ़ाना है। मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. शोएब आलम, कालेज प्राचार्य प्रोफेसर भारती कुमारी, डा. भारती, प्रोफेसर दिनेश प्रसाद यादव, प्रो. सच्चिदानंद, सचिव, प्रो. मनोज भटनागर, प्रोफेसर बृजेंद्र मेहता, प्रो.बृजेश कुमार मंडल, प्रो. जय नारायण, डा. शंकर आर्य, प्रो. सदानंद कुमार, प्रो. बृजेश कुमार, प्रो.चंदेश्वरी मेहता, प्रो.चंद्रमणि गुप्ता, प्रो.भीम प्रसाद यादव, प्रो. रत्नाकर भारतीय, प्रो. ब्रह्मदेव आशीष, कमल किशोर, रंजीत कुमार, संजय कुमार सहित बड़ी संख्या में छात्र व छात्राएं उपस्थित थे।

अन्य समाचार