जागरण संवाददाता, मधेपुरा: स्वास्थ्य विभाग में वर्षों से प्रतिनियुक्त सभी 21 चिकित्सा पदाधिकारी, एएनएम और स्वास्थ्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति को सिविल सर्जन ने प्रमंडलीय आयुक्त के निदेशानुसार समाप्त कर मूल पदस्थापित संस्थान में स्थानांतरित कर दिया है। स्थानांतरित सभी चिकित्सा पदाधिकारी, एएनएम और कर्मियों को तीन दिनों के अंदर मूल पदस्थापित संस्थान में योगदान करने का आदेश निर्गत किया है।
कोसी प्रमंडल के आयुक्त के निदेशानुसार सिविल सर्जन डा. अमरेंद्र नारायण शाही ने वर्षो से एक जगहों पर जमे चिकित्सा पदाधिकारी, एएनएम व स्वस्थ्यकर्मियों की प्रतिनियुक्ति को समाप्त कर सभी को मूल पदस्थापित संस्थानों में स्थानांतरित कर दिया है। सिविल सर्जन ने बताया कि विभाग के कामकाज में गति लाने को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त ने सभी प्रतिनियुक्त चिकित्सा पदाधिकारी,एएनएम और स्वास्थ्यकर्मियों की सूची तैयार कर जल्द सभी को मूल पदस्थापित संस्थान में पदस्थापित करने का निर्देश दिया था। निर्देश के आधार पर जिले के आठ चिकित्सा पदाधिकारी,तीन एएनएम,एक जीएनएम,छह चालक,दो लिपिक,एक स्वास्थ्य प्रशिक्षक एवं एक परिचारी की प्रतिनियुक्ति को समाप्त कर सभी को मूल पदस्थिापित संस्थान में स्थानांतरण कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि स्थानांतरित होने वाले सभी को तीन दिनों के अंदर अपने अपने मूल संस्थान में योगदान करने का निर्देश दिया गया है।