जासं, सहरसा: कोसी काडा से सेवानिवृत सहायक निदेशक से आठ लाख रुपये रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। रंगदारी ईमेल भेजकर मांगी गई है। रंगदारी नहीं देने पर पुत्र को जान से मारने की धमकी भी दी गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
सेवानिवृत सहायक निदेशक शहर के चाणक्यपुरी के नरेश प्रसाद सिंह ने थाना में दिए आवेदन में कहा है कि 13 जून को तीन-चार युवक घर पर पहुंचा और स्मार्ट मीटर लगाने के लिए सर्वे करने की बात कही। जिसमें से एक युवक मुरली का अविनाश कुमार बताया। उनलोगों को बिजली विभाग से जानकारी लेने की बात कही गई तो सभी लोग चले गये। जिसके बाद 14 जून को उनके घर के छत पर से बिजली का तार काट दिया गया और गेट पर कट इलेक्ट्रिसिटी लिख दिया गया। इसकी सूचना विभाग के कनीय अभियंता को देते हुए अविनाश को पकड़ने की बात कही गई तो उक्त युवक ने ही फिर से बिजली ठीक कर दिया। इसी बीच 15 जून को उनके परिसर में कार्य कर रहे रकिया के संजय कुमार के झोले से मोबाइल की चोरी कर ली गई। जिसके बाद उन्हें मैसेज आया कि मुझे चोर बनाया तो तुम्हारे मजदूर का मोबाइल चोरी कर लिया। इसकी जानकारी बिजली विभाग एवं मुरली के संतोष कुमार को दी गई। 29 जून को उनका पौत्र बाथरूम गया तो नकाबपोश ने मुंह बंद कर मारपीट की। इसी बीच एक ईमेल भेजा गया। जिसमें किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई। उसके बाद उसी मेल से मैसेज भेजकर पुत्र सिद्धार्थ शंकर को दहलान चौक पर आठ लाख रुपये लेकर आने व नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। सदर थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में छानबीन की जा रही है।