संवाद सहयोगी, लखीसराय : देश में बढ़ रही कोरोना की रफ्तार को देखते हुए राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत बचाव को लेकर जिले में टीकाकरण महाभियान चलाया गया। इसके तहत जिले के दो सौ सत्र स्थल पर 12 से 14 वर्ष, 15 से 18 वर्ष एवं इससे अधिक उम्र के लोगों को प्रथम डोज, द्वितीय डोज एवं बूस्टर डोज टीका लगाया गया। कोरोना टीकाकरण महाभियान के दौरान जिले में 10 हजार लोगों को कोरोना का टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था जिसमें से 7,515 लोगों को टीका लगाया जा सका। महाभियान कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न कराने को लेकर जिले में पर्यवेक्षक के रूप में राज्य स्वास्थ्य समिति के मानसिक स्वास्थ्य सलाहकार प्रीति बाजपेयी मौजूद थी। जिला प्रतिरक्षण कार्यालय में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. अशोक कुमार भारती, जिला महामारी पदाधिकारी डा. जूली कुमारी, जिला मूल्यांकन एवं अनुश्रवण पदाधिकारी रवि शेखर सिंह के साथ बैठक कर जिले में चलाए जा रहे कोरोना टीकाकरण महाभियान की समीक्षा भी की। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि जिले में अबतक कुल 12 लाख 28 हजार 375 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है जिसमें छह लाख 44 हजार 441 लोगों को प्रथम डोज, पांच लाख 51 हजार 846 लोगों को सेकेंड डोज एवं 32 हजार 88 लोगों को बूस्टर डोज टीका लगाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि कोरोना टीकाकरण महाभियान के तहत जिले में स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर सत्र स्थल बनाया गया था। इसके अलावा घर-घर जाकर भी लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर टीका लगाया गया। कोरोना टीकाकरण महाभियान कार्यक्रम में एएनएम, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, आशा कार्यकर्ता एवं जीविका दीदी को लगाया गया था।