संवाद सहयोगी, लखीसराय : जिले में शत-प्रतिशत लोगों को कोरोना का टीकाकरण किया जाना है। इसको लेकर टीकाकरण अभियान को और रफ्तार देने की कवायद शुरू की गई है। सोमवार 27 जून से जिले में टीकाकरण महाअभियान शुरू होगा ताकि जल्द ही शत-प्रतिशत लोगों का टीकाकरण हो सके। स्वास्थ्य विभाग ने 12 से 14 आयु वर्ग के किशोरों को टीका देने के लिए फिर से स्कूलों में कैंप लगाने का निर्णय लिया है। इसके लिए प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी स्कूलों का चयन किया गया है। वहां सोमवार से सुबह सात बजे से दिन के 12 बजे तक बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में कोई भी व्यक्ति टीकाकरण से वंचित न रहे इसके लिए सभी ग्राम पंचायतों में वार्ड स्तर पर घर-घर स्वास्थ्य कर्मी जाकर छुटे हुए लोगों को कोरोना का टीका दिया जाएगा। जिले में अबतक कुल 12 लाख 20 हजार 616 लोगों का टीकाकरण कराया गया है। डीआइओ डा. अशोक कुमार भारती ने सभी सीएचसी और पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को टीकाकरण अभियान की नियमित निगरानी एवं अनुश्रवण करने का निर्देश दिया है। ----
जिले में कोरोना टीकाकरण की स्थिति
जिले में कुल फ्रंटलाइन वर्कर 3,406, टीकाकरण 2,394 जिले में कुल हेल्थ वर्कर 4,421, टीकाकरण 3,309 15 से 60 वर्ष के लोगों का प्रथम डोज - छह लाख 16 हजार 916 15 से 60 वर्ष के लोगों का दूसरा डोज - पांच लाख 34 हजार 864 15 से 18 वर्ष के लोगों का पहला डोज - 53,285 15 से 18 वर्ष के लोगों का दूसरा डोज - 35,989 12 से 14 वर्ष के किशोर का पहला डोज - 26,723
12 से 14 वर्ष के किशोर का दूसरा डोज - 14,291
18 से 59 वर्ष का बूस्टर डोज - 11,597
60 वर्ष से ऊपर के लोगों का बूस्टर डोज - 10,432