सामाजिक अंकेक्षण कर ग्रामीणों को पंचायत के विकास की दी गई जानकारी

संवाद सूत्र, पुरैनी (मधेपुरा): प्रखंड क्षेत्र की पांच पंचायतों में ग्राम सभा सह जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित कर उपस्थित ग्रामीणों को पंचायत में किए गए सामाजिक अंकेक्षण के कार्यों से अवगत कराया गया। उप विकास आयुक्त के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र के पांच पंचायत कुरसंडी, सपरदह,औराय,नरदह एवं बंशगोपाल पंचायत में प्रतिनियुक्ति जीविका दीदी की टीम द्वारा शौचालय, पीडीएस,प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मनरेगा योजना का सामाजिक अंकेक्षण 20 से 25 जून तक की गई। वहीं पूर्व में प्रखंड क्षेत्र के चार पंचायत पुरैनी,गणेशपुर,मकदमपुर एवं दुर्गापुर में बीते 18 जून को समाजिक अंकेक्षण का कार्य संपन्न किया गया था। समाजिक अंकेक्षण का कार्य संपन्न होने के उपरांत शनिवार को कुरसंडी पंचायत में मुखिया कुंदन सिंह,सपरदह में सुभाष कुमार भारती,औराय में सावित्री सिंह,नरदह में रीता कुमारी,बंशगोपाल पंचायत में मुखिया रेखा देवी की उपस्थिति में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। औराय पंचायत के पंचायत भवन परिसर में मुखिया सावित्री सिंह की उपस्थिति एवं स्थानीय ग्रामीण सुशील कुमार की अध्यक्षता में ग्राम सभा सह जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समाजिक अंकेक्षण कार्य में प्रतिनियुक्त जीविका टीम लीडर विनिता झा के नेतृत्व में जीविका दीदी विभा देवी,पुष्पा देवी,आशा कुमारी, प्रतिभा कुमारी,मीरा कुमारी,किरण देवी ने ग्राम सभा के दौरान उपस्थित ग्रामीणों को जहां पंचायत क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना,मनरेगा,पीडीएस एवं शौचालय की वर्तमान स्थितियों से अवगत कराया। वहीं उसमें आवश्यक सुधार के लिए संबंधित विभाग के कर्मियों को निर्देशित किया गया। ग्राम सभा सह जनसुनवाई कार्यक्रम में मुखिया प्रतिनिधि कापेश्वर सिंह निषाद,पैक्स अध्यक्ष संजीव कुमार,उप मुखिया उर्मिला देवी,पीआरएस मुनचुन कुमार,आवास सहायक सुमन कुमार झा,जनसेवक सुरेंद्र कुमार,न्याय सचिव कुंदन कुमार,डीलर भूपेंद्र भगत, धर्मचंद भगत,कैलाश पासवान,प्रकाश पोद्दार,अनंत शर्मा, मु.गुलफराज,मु.अयूब,वार्ड सदस्य कैलाश रजक, जयमंगल कुमार,युवराज कुमार,बिदेश्वरी सिंह,मु.सदरे आलम,मु.दिलावर,पीला देवी सहित दर्जनों अन्य उपस्थित थे।


अन्य समाचार