गोपालगंज : थावे थाना क्षेत्र के धोबवलिया बाजार स्थित सीएससी (जन सेवा केंद्र) में शुक्रवार की दोपहर अपराधियों ने घुसकर सीएससी संचालक सहित अन्य लोगों को अपने कब्जे में लेने के बाद 88 हजार नकदी सहित लैपटाप व मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है।
बताया जाता है कि गोपालगंज-बड़हरिया मुख्य पथ पर स्थित धोबवलिया बाजार पर थावे थाना क्षेत्र के गोनियार गांव निवासी चंदन प्रसाद की जन सेवा केंद्र है। शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे के आसपास गोपालगंज की तरफ से दो बाइक पर सवार छह अपराधी सीएससी पर आए। दो बदमाश अपनी बाइक चालू अवस्था में रखे तथा चार अपराधी बाइक से उतरकर हथियार लहराते हुए सीएससी में घुस गए। सीएससी संचालक की कनपटी पर हथियार तानकर एक लैपटाप, एक मोबाइल व 88 हजार नकदी लूट ली और फरार हो गए। लूटपाट की घटना के दौरान सीएससी में कम संख्या में ग्राहक मौजूद थे। उन्हें भी अपराधियों ने कब्जे में ले लिया था। दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम देने के बाद दो बाइक पर सवार छह अपराधी सिवान के बड़हरिया की तरफ हथियार लहराते हुए फरार हो गए। लूट की घटना के दौरान बाजार के सभी दुकानदार अपनी दुकान छोड़ कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष मिथलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में पुलिस पहुंचकर मामले की जांच करने में जुट गई है। लूटपाट की घटना के बाद व्यवसायी वर्ग काफी भयभीत है। थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को चिह्नित किया जा रहा है। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
अब सीसी कैमरे से रखी जाएगी सदर अस्पताल की गतिविधियों पर निगरानी यह भी पढ़ें